Israel-Hamas War: आगे कुआं और पीछे खाई वाली हालत में फंसा हमास, जानें ऐसा क्यों

Israel-Hamas War: हमास अब आगे कुआं और पीछे खाई वाली स्थिति पर खड़ा हो गया है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

Israel-Hamas War: हमास अब आगे कुआं और पीछे खाई वाली स्थिति पर खड़ा हो गया है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Israel-Hamas War File

Israel-Hamas War (AI)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति समझौते की एक प्रति हमास तक पहुंच चुकी है. हमास अब इसकी समीक्षा कर रहा है. जिस तरह से शांति योजना को समर्थन मिला है, उसी वजह से हमास पर इसे स्वीकार करने का दबाव बढ़ गया है. 

Advertisment

इस्राइल-अमेरिका मिलकर हमास को खत्म करेंगे

हमास के लिए अब आगे कुआं और पीछे खाई वाली कहावत सटीक बैठ रही है. दरअसल, हमास अगर शांति समझौते को मानता है तो उसे खुद को खत्म करना पड़ेगा और शांति समझौता नहीं मानता है तो इस्राइल और अमेरिका हमास को खत्म कर देंगे. ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस से इस बात का संकेत दे दिया था. ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास इस समझौते को स्वीकार नहीं करता है तो उसे हम इस्राइल के साथ मिलकर खत्म कर देंगे.  

इस्राइल और हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया अमेरिका का सीजफायर प्लान, ट्रंप बोले- हमास ने मना किया तो उसे खत्म कर दो

हथियार डालने के लिए मना करता है हमास 

प्रस्ताव में कहा गया है कि हमास को हमेशा के लिए हथियार डालना होगा. गाजा की सत्ता से हमेशा के लिए उसे दूर होना होगा. हालांकि, बता दें, हथियार छोड़ने की बातों को हमास ने हमेशा नकारा है. हमास ने हाल ही में कहा था कि स्वतंत्र फलस्तीन राष्ट्र की स्थापना से पहले वह अपना हथियार छोड़ेगा ही नहीं.

इस्राइल और हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइल-हमास युद्ध को रुकवाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने कसी कमर, दिया 21 सूत्रीय शांति प्रस्ताव

इस्राइल ज्यादा बंधकों को रिहा करेंगे

प्रस्ताव के अनुसार, इस्राइल के जीवित बंधकों की रिहाई के बदले इस्राइल उम्रकैद की सजा भुगत रहे 250 कैदियों को रिहा करेगा. साथ ही इस्राइल उन 1700 फलस्तीनियों को भी रिहा करेगा, जिन्हें सात अक्टूबर 2023 के बाद रिहा किया गया था. प्लान में कहा गया है कि एक मृत इस्राइली बंधक के बदले में इस्राइल 15 मृत फलस्तीनियों के शव को वापस करेगा.

इस्राइल और हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइली सेना की अपील- दक्षिणी इलाकों में चले जाएं गाजा सिटी के लोग; फलस्तीनियों ने किया मना

इस्राइल और हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइली हमलों के बीच हूती ने लाल सागर में तेल के टैंकर पर किया अटैक, सऊदी अरब के पास किया हमला

Israel Hamas War
Advertisment