/newsnation/media/media_files/2025/09/30/benjamin-netanyahu-accepts-trump-ceasefire-plan-amid-israel-hamas-war-2025-09-30-06-41-34.png)
Israel-Hamas War
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं. सोमवार को उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बता दें, ट्रंप ने गाजा में सीजफायर के लिए 20 सूत्रीय प्लान तैयार किया है.
इस्राइली प्रधानमंत्री ने की ये बात
ट्रंप ने कहा कि अगर अब हमास इस प्लान को नहीं मानता तो इस्राइल के पास उसे खत्म करने का पूरा अधिकार है. अमेरिका इसमें इस्राइल का साथ देगा. नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में एक शांतिपूर्ण प्रशासन होगा. हमास के सभी हथियारों को हटाया जाएगा. इस्राइल गाजा से अब धीरे-धीरे पीछे हटेगा. नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि चाहे ये काम आसान हो या फिर मुश्किल, जिसे पूरा जरूर किया जाएगा. हमास अगर इस प्लान को नहीं मानता है तो इस्राइल खुद ये काम करेगा.
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए इस्राइल ने शुरू किया ऑपरेशन, आतंकी हमास के शस्त्रागार को भारी नुकसान
पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री भी बोर्ड में होंगे शामिल
ट्रंप ने बताया कि प्लान में सभी बंधकों की तत्काल रिहाई, गाजा में युद्ध रोकना और गाजा में प्रशासन चलाने के लिए एक अस्थाई बोर्ड बनाने का प्रस्ताव किया है. खास बात है कि बोर्ड की अध्यक्षता ट्रंप करेंगे. बोर्ड के ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी होंगे.
मीडिया ने सवालों के जवाब नहीं दिए
खास बात है कि ट्रंप और नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवाल नहीं लिए. ट्रंप ने कहा कि दस्तावेज पर अभी दस्तावेज साइन होने हैं. सब कुछ होने तक सवाल लेना ठीक नहीं है. इसके बाद ट्रंप ने नेतन्याहू से पूछा कि क्या वे इस्राइली पत्रकारों के सवालों का जवाब देना चाहते हैं. इस पर नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के फैसले पर उन्हें भरोसा है. मीडिया ने सवाल किए लेकिन दोनों नेता वहां से चले गए.
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में हुई पत्रकारों की मौत पर इस्राइली पीएम ने जताया दुख, बोले- हमारी लड़ाई सिर्फ हमास के खिलाफ
हमास ने कही ये बात
मामले में हमास ने कहा कि हमें अब तक इस प्लान का औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है. उसने हथियार डालने से मना कर दिया है. हालांकि, फलस्तीनी सरकार ने ट्रंप के प्लान का स्वागत किया.