/newsnation/media/media_files/2025/08/28/israel-starts-operation-in-gaza-city-amid-israel-hamas-war-2025-08-28-07-57-30.png)
Israel-Hamas War
Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच गाजा में लंबे वक्त से युद्ध जारी है. गाजा सिटी पर कब्जे के लिए इस्राइल ने अपना अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. आधी रात में इस्राइली सेना टैंकों के साथ गोलीबारी करते हुए गाजा सिटी में घुस गई. उनके हमले से खाली पड़े घर ध्वस्त हो गए. सेना का खई जगहों पर हमास के साथ सीधा मुकाबला हो रहा है.
इस्राइल-हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- गाजा में रिजॉर्ट सिटी बनाएगा US: डोनाल्ड ट्रंप बोले-ये पर्यटन-रोजगार का केंद्र बनेगा, इस्राइल ने फैसले को सराहा
हमास का शस्त्रागार भी नष्ट
जानकारी के अनुसार, इस्राइली सेना की गिवाती ब्रिगेड और हमास के आतंकियों के बीच युद्ध हो रहा है. इस्राइली सेना ने आतंकियों की टुकड़ियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. साथ ही उन्होंने हमास के हथियार गृह को भी बर्बाद कर दिया है.
इस्राइल-हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में हुई पत्रकारों की मौत पर इस्राइली पीएम ने जताया दुख, बोले- हमारी लड़ाई सिर्फ हमास के खिलाफ
हमास कमांडर महमूद अल-असौद मारा गया
इस्राइली हवाई हमले में हमास का कमांडर आतंकी महमूद अल-असौद मारा गया. बता दें, पिछले 22 महीने से गाजा में इस्राइल का ऑपरेशन जारी है लेकिन गाजा सिटी पर अब तक इस्राइल की सेना कब्जा नहीं कर पाई है. अगस्त में ही इस्राइल की सरकार ने ऐलान किया था कि वे गाजा सिटी में कार्रवाई करेंगे और गाजा सिटी को अपने कब्जे में करेंगे.
इस्राइल-हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइल ने फिर से गाजा पर किया हमला, 33 लोगों की मौत; यमन ने तेल अवीव पर किया ड्रोन अटैक
गाजा के जबालिया में अब भी हमास के आतंकियों का कब्जा
जमीनी युद्ध के साथ-साथ इस्राइली विमान भी बमबारी कर रहे हैं. गाजा सिटी के जबालिया में शरणार्थियों के खिलाफ भी इस्राइली सेना कार्रवाई कर रही है. क्योंकि जबालिया के अंदरूनी हिस्सों पर अब भी हमास का कब्जा है. इस्राइली सेना लोगों को लगातार चेतावनी दे रही है कि वे गाजा सिटी छोड़ दें और अन्य शहरों में रहें. इस्राइल का कहना है कि शहर अमेरिकी सैन्य जनरल को पाकिस्तान ने दिया निशान-ए-इम्तियाज, इस्राइल का समर्थन और ईरान पर हमला करने वाले कमांड के चीफ हैंछोड़ने वाले लोगों के रहने के लिए दूसरी जगह पर व्यवस्था की गई है.
इस्राइल-हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- अमेरिकी सैन्य जनरल को पाकिस्तान ने दिया निशान-ए-इम्तियाज, इस्राइल का समर्थन और ईरान पर हमला करने वाले कमांड के चीफ हैं