Israel-Hamas War: गाजा में हुई पत्रकारों की मौत पर इस्राइली पीएम ने जताया दुख, बोले- हमारी लड़ाई सिर्फ हमास के खिलाफ

Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच गाजा में हुई पत्रकारों की मौत पर इस्राइली पीएमओ ने दुख जताया है. पीएमओ ने कहा हम उनके काम को महत्व देते हैं.

Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच गाजा में हुई पत्रकारों की मौत पर इस्राइली पीएमओ ने दुख जताया है. पीएमओ ने कहा हम उनके काम को महत्व देते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
netanyahu File

Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास का युद्ध लंबे वक्त से जारी है. दोनों पक्षों के बीच गाजा में युद्ध हो रहा है. इस युद्ध में सबसे अधिक नुकसान गाजा के आम रहवासी को हो रहा है. इस बीच, इस्राइल ने गाजा के नासिर अस्पताल पर हमला किया, हमले में 21 लोगों की मौत हो गई थी. पांच पत्रकार भी इस्राइली हमले में मारे गए थे. दुनिया भर में हमले की आलोचना हो रहा है. इस्राइल में इस पर दुख हो रहा है. 

Israel-Hamas War: पीएमओ ने साफ किया अपना उद्देश्य 

Advertisment

इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने घटना पर दुख जताया है. पीएमओ ने कहा कि वे पत्रकारों, चिकित्सा कर्मियों और सभी नागरिकों के काम को महत्व देते हैं. पीएमओ ने साफ किया कि उसका युद्ध सिर्फ हमास के साथ है और उसका लक्ष्य हमास को हराकर अपने बंधकों को रिहा करवाना है. 

Israel-Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने किया पोस्ट

इस्राइली पीएमओ ने सोशल मीडिया साइट् एक्स पर लिखा कि इस्राइल आज गाजा के नासिर अस्पताल में हुई दुखद घटना पर दुख प्रकट करता है. इस्राइल पत्रकारों, डॉक्टरों, और सभी नागरिकों के काम को महत्व देता है. सैन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. हमारा युद्ध हमास आतंकियों के साथ है. हमारा लक्ष्य हमास को हराना है और अपने बंधकों को रिहा करवाना है. 

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइल ने फिर से गाजा पर किया हमला, 33 लोगों की मौत; यमन ने तेल अवीव पर किया ड्रोन अटैक

Israel-Hamas War: इस्राइली हमले में अब तक 61 लोगों की मौत

सोमवार सुबह से लेकर अब तक गाजा में हुए इस्राइली हमले में 61 लोगों की मौत हो गई है. छह अगस्त से अब तक गाजा की 1000 इमारतें तबाह हो गईं हैं. 

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमास ने कहा- हम हथियार नहीं रखेंगे, दुनिया के सामने रखी ये शर्त

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजरायली हमले में फिर मारे गए 25 फलस्तीनी, खाने के इंतजार में खड़े थे

Israel Hamas War
Advertisment