Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है. दोनों पक्षों के बीच गाजा में युद्ध हो रहा है. इजरायल और हमास के युद्ध में सबसे ज्यादा फलस्तीनी आम जनता फंसी हुई है. क्योंकि हमास के आतंकी आम लोगों के बीच छिपे हुए हैं और उन्हें मारते हुए इजरायली सैनिकों के हत्थे आम नागरिक भी फंस जा रहे हैं. गाजा के नागरिक अब भूख-पानी से तड़प रहे हैं. शनिवार को भी गाजा में 25 लोगों की मौत हो गई. ये मौतें इजरायल की गोलीबारी में हुई है.
Israel-Hamas War: इजरायली सैनिकों ने अचानक कर दी फायरिंग
शनिवार को जिन 21 लोगों की मौत हुई, वे जिकिम क्रॉसिंग के पास राहत सामाग्री के ट्रकों का इंतजार कर रहे थे. खाद्य सामाग्री सहित अन्य जरूरी सामान जल्द मिलने की चाहत में वहां खड़े हुए थे और इजरायली सैनिकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इधर, इजरायली सैनिकों ने भी गोलीबारी का कारण अब तक साफ नहीं किया है. बता दें, खाद्य सामाग्री लेने गए एक हजार से ज्यादा लोगों की पिछले दो महीने में मौत हो गई है. सभी मौतें इजरायल के हमले से हुई है. इसके अलावा, गाजा सिटी के एक अपार्टमेंट में बमबारी के वजह से शनिवार को चार लोगों की मौत हो गई.
Israel-Hamas War: हमास-इजरायल के बीच फिर से टला युद्ध विराम, अमेरिका ने कहा- हमास को खत्म करो
इस बीच, इजरायल और हमास के बीच जारी युद्धविराम वार्ता टूट गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका जिम्मेदार हमास को ठहराया है. उन्होंने कहा कि अब हमास का काम खत्म करना है. युद्ध विराम वार्ता कतर की राजधानी दोहा में हो रही थी. इजरायल और अमेरिका ने अब अपने-अपने वार्ताकार दल को कतर से वापस बुला लिया है, जिस वजह से गाजा में युद्ध रुकने की उम्मीद क बार फिर से टल गई है.
Israel-Hamas War: हमास गाजा में शांति की राह में बाधा- इजरायली पीएम
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सरकार युद्धविराम वार्ता के लिए हमास से वैकल्पिक बिंदुओं पर विचार कर रही है. वहीं, एक दूसरे बयान में इजरायली पीएम ने कहा कि गाजा में शांति की राह में हमास बाधा है.