Israel-Hamas War: इस्राइली हमलों के बीच हूती ने लाल सागर में तेल के टैंकर पर किया अटैक, सऊदी अरब के पास किया हमला

Israel-Hamas War: इस्राइल-हमास के बीच जारी युद्ध के बीच हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक जहाज पर हमला किया. संगठन ने कहा कि सऊदी अरब के उन्होंने एक जहाज के टैंकर को उड़ाया है.

Israel-Hamas War: इस्राइल-हमास के बीच जारी युद्ध के बीच हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक जहाज पर हमला किया. संगठन ने कहा कि सऊदी अरब के उन्होंने एक जहाज के टैंकर को उड़ाया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Houthi Rebels attack on Oil Container amid Israel-Hamas War

Houthi Rebels Attack, File Photo (AI)

Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है. युद्ध में हजारों फलस्तीनियों की मौत हो गई है. इस बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने लाल सागर में सऊदी अरब के तट पर तेल के एक टैंकर पर मिसाइल से हमला किया है. सोमवार को हूतियों द्वारा किए गए इस दावे के बाद से आशंका जताई जा रही है कि एक बार फिर से लाल सागर में हूती संगठन एक्टिव हो गया है और वहां से गुजरने वाले जहाजों को वह अब दोबारा निशाना बनाया जाएगा. 

Advertisment

इस्राइल-हमास की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइल का गाजा सिटी में बड़ा ऑपरेशन, एक रात में इस्राइली हमले में मारे गए 71 फलस्तीनी

क्यों हमले कर रहा है हूती संगठन

बता दें, हूती एक विद्रोही संगठन है, जो हमास का साथ दे रहा है. इस्राइल, अमेरिका और यूरोप सहित अन्य देशों पर दबाव बनाने के लिए संगठन लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बनाता है. 

इस्राइल-हमास की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए इस्राइल ने शुरू किया ऑपरेशन, आतंकी हमास के शस्त्रागार को भारी नुकसान

हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्मा सरी ने एक रिकॉर्डेड संदेश में हमले की जिम्मेदारी ली है. उनका कहना है कि उन्होंने जिस जहाज को निशाना बनाया है, उसका संबंध इस्राइल से है. 

इस्राइल-हमास की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में हुई पत्रकारों की मौत पर इस्राइली पीएम ने जताया दुख, बोले- हमारी लड़ाई सिर्फ हमास के खिलाफ

100 से अधिक जहाज बने निशाना

ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशंस सेंटर ने पहले बताया था कि सऊदी अरब के पास तट पर एक जहाज ने पानी में धमाके की आवाज सुनी. नवंबर 2023 से दिसंबर 2024 के बीच हूतियों ने गाजा पट्टी में इस्राइल-हमास युद्ध के वजह से 100 से अधिक जहाजों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया है. बता दें, इस्राइल ने पिछले सप्ताह कई हवाई हमले किए थे. हूतियों के प्रधानमंत्री और कई कैबिनेट सदस्यों को मार गिराया है. 

इस्राइल-हमास की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइल ने फिर से गाजा पर किया हमला, 33 लोगों की मौत; यमन ने तेल अवीव पर किया ड्रोन अटैक

Israel Hamas War
Advertisment