/newsnation/media/media_files/2025/05/22/pa1AyX4zfQCvElP68wq3.jpeg)
Israel-Hamas War (AI)
Israel-Hamas War:इस्राइल और हमास के बीच लंबे वक्त से युद्ध हो रहा है. युद्ध की वजह से सबसे अधिक प्रभावित फलस्तीन की आम जनता हो रही है. इस बीच गुरुवार को इस्राइल के हमले में 85 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस्राइल के भी चार सैनिकों की जान चली गई है. इस्राइली सेना टैंकों से गोलीबारी करते हुए गाजा सिटी में आगे बढ़ रही है.
गाजा शहर की दूरसंचार व्यवस्था भंग
गाजा सिटी, गाजा पट्टी का सबसे बड़ा शहर है. यहां की दूरसंचार व्यवस्था खत्म कर दी गई है. इंटरनेट और टेलिफोन की लाइनें काट दी गईं हैं. कई लोग टेंट में जिंदगी गुजार रहे है, खाने की किल्लत हो रही है, जिससे लोग कमजोर हो रहे हैं. बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों पर सबसे ज्यादा इसका असर पड़ा है. फलस्तीनियों की जान को हर मिनट खतरा बना हुआ है. इस्राइली सेना की वजह से लाखों लोगों ने गाजा सिटी छोड़ दिया है लेकिन लाखों लोग अब भी गाजा सिटी में डेरा जमाए बैठे हैं.
गाजा सिटी में लगातार आगे बढ़ रहे हैं इस्राइली टैंक
इस्राइली सेना के प्रवक्ता का कहना है कि वायुसेना की मदद और टैकों की वजह से हमारे सैनिक गाजा सिटी में आगे बढ़ रहे हैं. हमारा अब सिर्फ एक ही उद्देश्य है- हमास को बर्बाद करने का. हमास पर हम इतना दवाब बनाएंगे कि उन्हें इस्राइली नागरिकों को रिहा करना पड़े. इस्राइली अधिकारियों के अनुसार, हमास के पास इस वक्त 48 करीब बंधक है, जिसमें से उम्मीद है कि 20 जीवित हैं.
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइली सेना के हमले में 50 फलस्तीनियों की मौत, गाजा में जारी है IDF की ताबड़तोड़ कार्रवाई
इस्राइल में बंधकों की रिहाई के लिए जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं. गाजा सिटी में सेना की कार्रवाई से बंधकों के जीवन पर खतरा बढ़ गया है.
नेतन्याहू और सेना में मतभेद की खबरें
खबरे हैं कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके सैन्य प्रमुखों के बीच मतभेद हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि सेना गाजा सिटी पर कब्जे और कतर पर हवाई हमले को लेकर सहमत नहीं थी. सेना का मानना है कि नेतन्याहू के फैसले की वजह से इस्राइल दुनिया में अलग-थलग हो गया है. धीरे-धीरे फलस्तीन राष्ट्र को मान्यता देने वाले देशों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. खबरें हैं कि यूरोपीय देश अब इस्राइली उत्पादों पर टैरिफ और प्रतिबंध लगाने की बातें कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइली सेना की अपील- दक्षिणी इलाकों में चले जाएं गाजा सिटी के लोग; फलस्तीनियों ने किया मना