/newsnation/media/media_files/2025/08/07/modi-trump-file-2025-08-07-12-22-18.jpg)
PM Modi-Trump (NN)
Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास युद्ध को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. आतंकी संगठन हमास ने अमेरिका के शांति समझौते को स्वीकार कर लिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम के साथ मिलकर शांति समझौते का प्रस्ताव तैयार किया था. हमास द्वारा शांति समझौता स्वीकार करने पर भारत सरकार ने खुशी जाहिर की है.
Israel-Hamas War: जानें क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति स्थापित करने के लिए ट्रंप की कोशिशों का स्वागत किया. उन्होंने शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए हम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं. बंधकों की रिहाई एक अहम कदम है. भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में हर प्रयासों का मजबूती से समर्थन करेगा.
We welcome President Trump’s leadership as peace efforts in Gaza make decisive progress. Indications of the release of hostages mark a significant step forward.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2025
India will continue to strongly support all efforts towards a durable and just peace.@realDonaldTrump@POTUS
Israel-Hamas War: सभी इस्राइली बंधकों को रिहा कर देगा हमास
हमास ने ऐलान किया है कि वह सभी इस्राइली बंधकों को रिहा कर देगा फिर चाहे वे मृत होंं या फिर जीवित. हमास ने कहा कि वे मध्यस्थों के साथ बातचीत करने के लिए राजी हैं. अगर ऐसा होता है तो अक्टूबर 2023 से शुरू हुए युद्ध के बाद सबसे बड़ी सफलता होगी.
Israel-Hamas War: फलस्तीनी निकाय को जिम्मा सौंप सकता है हमास
हमास इसके साथ ही गाजा का प्रशासन को स्वतंत्र और तकनीकी विशेषज्ञों के एक पैलिस्टिनी निकाय को सौंप सकता है. इस वजह से गाजा में मैनेजमेट प्रत्यक्ष रूप से कम हो सकती है. हमास ने शांति समझौते के लिए डोनाल्ड ट्रंप, अरब, इस्लामिक और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद कहा.
Hamas said it had agreed to release all Israeli hostages, alive or dead, under the terms of US President Donald Trump's Gaza proposal, and signalled readiness to immediately enter mediated negotiations to discuss the details, reports Reuters
— ANI (@ANI) October 3, 2025
ट्रंप के शांति प्लान का स्वागत, हमास सभी इजराइली बंधकों की करेगा रिहाई