ट्रंप के शांति प्लान का स्वागत, हमास सभी इजराइली बंधकों की करेगा रिहाई

Hamas releases Israeli hostage: हमास ने सभी इजराइली बंधकों को छोड़ने की घोषणा की है. गाजा के प्रशासन के लिए नए ढांचे पर बातचीत की तैयारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश की गई शांति योजना के तहत यह कदम गाजा संघर्ष को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है.

Hamas releases Israeli hostage: हमास ने सभी इजराइली बंधकों को छोड़ने की घोषणा की है. गाजा के प्रशासन के लिए नए ढांचे पर बातचीत की तैयारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश की गई शांति योजना के तहत यह कदम गाजा संघर्ष को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
hamas

हमास सीजफायर Photograph: (ANI)

Hamas releases Israeli hostage: हमास ने घोषणा की कि वह सभी इजराइली बंधकों को चाहे जीवित हों या मृत छोड़ने के लिए तैयार है. यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश किए गए पीस प्लान का हिस्सा है.

Advertisment

इजराइल के लिए बड़ी सफलता

हमास ने अपने बयान में कहा कि वह तुरंत मध्यस्थों के जरिए बातचीत करने के लिए तैयार है. अगर यह पूरा हुआ, तो यह अक्टूबर 2023 में इसराइल पर हमले के दौरान कब्जे में लिए गए बंधकों को लौटाने के प्रयासों में अब तक की सबसे बड़ी सफलता होगी. 

हमास ने किया धन्यवाद

इसके साथ ही हमास ने गाजा के प्रशासन को स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों के एक पैलेस्टिनी निकाय को सौंपने की संभावना भी जताई, जिससे इस क्षेत्र के प्रबंधन में उनकी प्रत्यक्ष पकड़ कम हो सकती है. हमास ने ट्रंप और अरब, इस्लामी तथा अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के प्रयासों के लिए सार्वजनिक रूप से धन्यवाद भी किया.

ये भी पढ़ें- इजराइल और हमास के बीच खत्म हुआ संघर्ष, पहले चरण में तीन बंधको को किया आजाद

ट्रंप ने पहले ही दिया था आखिरी अल्टीमेटम 

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को रविवार शाम 6 बजे तक Israel के साथ शांति समझौता करने का अल्टीमेट दिया था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर हमास शांति योजना को स्वीकार नहीं करता, तो पूरी तरह संकट उत्पन्न होगा. ट्रंप ने कहा कि हमास को अंतिम मौका दिया जा रहा है; बंधकों को छोड़ें और युद्धविराम की ओर बढ़ें. शांति एक तरह या दूसरी तरह जरूर होगी.

ट्रंप ने शांति के लिए बनाया था प्लान

ट्रंप ने दोनों पक्षों को युद्ध समाप्ति के लिए 20-बिंदु योजना का प्रस्ताव दिया है, जिसमें न केवल तुरंत लड़ाई रोकने की बात कही गई है बल्कि गाजा के युद्ध-उत्तर प्रशासन का ढांचा भी शामिल है. व्हाइट हाउस ने इसे संघर्ष समाप्त करने और क्षेत्र के भविष्य के प्रशासन की रूपरेखा बताया है. 

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजराइल ने गाजा में किया नए सैन्य अभियान का एलान, अब दुनिया से मदद मांग रहा हमास

Israel Hamas War Hamas Donald Trump Israel Hamas War news hamas israel war Israel Hamas War update Israel Hamas War reason Israel hamas News Hamas News News Israel Hamas War hamas ceasfire Hamas releases Israeli hostage
Advertisment