इजराइल और हमास के बीच खत्म हुआ संघर्ष, पहले चरण में तीन बंधको को किया आजाद

इजराइल और हमास के बीच लंबे वक्त से इंतजार बाद युद्ध विराम की प्रक्रिया आरंभ हुई. यहां पर पहला चरण रविवार को आरंभ हो गया. 

इजराइल और हमास के बीच लंबे वक्त से इंतजार बाद युद्ध विराम की प्रक्रिया आरंभ हुई. यहां पर पहला चरण रविवार को आरंभ हो गया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
israel

israel (social media)

इजराइल और हमास के बीच लंबे समय अटके युद्ध विराम की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई. हमास ने तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया है. रेड क्रॉस के अनुसार, तीन इजराइली बंधकों को छोड़ा गया है. ये गाजा पट्टी में आईडीएफ और आईएसए बलों से संबंधित हैं. इजराइल और हमास के बीच लंबे वक्त से प्रतिक्षित युद्ध विराम के तहत रविवार को तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया गया. कुल 33 बंधक हैं, जिन्हें हमास की ओर से समझौते के पहले चरण के दौरान रिहा किया गया है. इजराइल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि रेड क्रॉस के अनुसार, तीन इजराइली बंधकों को उनके पास भेजा गया है.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: UCC: धामी कैबिनेट ने यूसीसी नियमावली को दी मंजूरी, राज्य में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता

90 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया

गाजा में इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम हो गया है. हमास ने इजराइल की तीन महिला बंधकों को वापस भेजा है. इसके सात घंटे के बाद इजरायल ने सोमवार को 90 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. इजराइल की ओफर जेल से सभी की रिहाई हो गई है. बस में सवार कैदियों में महिलाओं के साथ नाबालिग बच्चे भी थे. सुरक्षा कारणों से इन्हें पकड़ा गया. इन कैदियों पर पत्थरबाजी और हत्या के प्रयास का आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें: US Shooting: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की हत्या, वॉशिंगटन में मारी गोली

करीब 500 दिन के बाद रिहा हुए कैदी  

हमास ने इजरायल की तीन महिला बंधकों को 471 दिन बाद रिहा किया है. पहले चरण में 33 बंधकों को रिहा किया गया है. तीन महिलाओं ने अपनी मां से मुलाकात की. इस दौरान करीब तीन घंटे की देरी हो गई. हमास ने उन तीन महिलाओं के नामों की सूची देने में विलंब किया. रविवार को रिहाई की गई. 

newsnation Israel Hamas army Hamas Hamas and israel war Newsnationlatestnews NewsNation Conclave
      
Advertisment