Israel-Hamas War: इजराइल ने एक बार फिर से गाजा में हमले तेज कर दिए हैं. इस साल जनवरी में इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम का समझौता हुआ था. जिसके तहत हमास को इजराइली बंधकों को छोड़ने था जबकि इजराइल को उसकी जेलों में बंद हमास के लड़ाकों को वापस करना था, लेकिन हमास की ओर से इजराइली बंधकों को न छोड़ने के बाद इजराइल ने उसपर हमले करना शुरू कर दिया.
इजराइल ने हमास के खिलाफ शुरू किया नया अभियान
अब इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) फिलिस्तीनी विद्रोही गुट हमास से अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए गाजा में नया सैन्य अभियान शुरू करने जा रहा है. जिसका उसने एलान कर दिया है. इजराइल के इस एलान के बाद हमास ने दुनियाभर के देशों से मदद की अपील की है. इसके साथ ही हमास ने युद्धविराम के लिए एक नया प्रस्ताव भी रखा है. आईडीएफ ने नए सैन्य अभियान को ‘आपरेशन गिदोन चैरियट्स’ नाम दिया है. इजरायली सेना का कहना है कि नए ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य बंधकों को रिहा करने के लिए हमास पर दबाव बनाना है.
बगदाद में चल रहा अरब लीग शिखर सम्मेलन
बता दें कि इजराइली सेना ने नए ऑपरेशन का एलान ऐसे समय में किया है जब इराक की राजधानी बगदाद में अरब लीग शिखर सम्मेलन चल रहा है जो इस सम्मेलन का 34वां सत्र है. इजरायल सेनाओं के नए सैन्य अभियान के एलान के बाद गाजा पट्टी में एक बार फिर से गंभीर मानवीय संकट की चिंता बढ़ गई है. सूत्रों की मानें तो गाजा में पहले से ही 20 लाख से ज्यादा फिलिस्टीनी लोग भुखमरी झेल रहे हैं. नए सैन्य अभियान के चलते तनाव और बढ़ सकता है, जिससे गाजा में नागरिकों के लिए और भी खतरा बढ़ गया है. जिसके चलते हमास ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद करने का आग्रह किया है.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील
इजराइल के नए अभियान के एलान के बाद हमास ने अरब लीग समिट के साथ एक बयान जारी कर व्यापक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ अरब लीग से भी गाजा पट्टी में जारी नरसंहार को रोकने और इजराइल के कब्जे पर बैन लगाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है. हमास ने कहा है कि आईडीएफ के इस तरह के सैन्य अभियान से स्थिति और भी दयनीय हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Hyderabad Fire: हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
ये भी पढ़ें: IMF: पाकिस्तान को कर्ज देने के बाद आईएमएफ ने लगाई ये शर्तें, जानें क्यों लिया ये फैसला?