Hyderabad Fire: हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

Hyderabad Fire: हैदराबाद में रविवार सुबह चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि जब तक इसपर काबू पाया जाता तब तक 17 लोगों की जान चली गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है.

Hyderabad Fire: हैदराबाद में रविवार सुबह चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि जब तक इसपर काबू पाया जाता तब तक 17 लोगों की जान चली गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Hyderabad Fire

हैदराबाद के गुलजार हाउस में लगी भीषण आग Photograph: (Social Media)

Hyderabad Fire: आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में चारमीनार के पास स्थित गुलज़ार हाउस में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. गुलजार हाउस में हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. बताया जा रहा है कि जिस इलाके में ये अग्निकांड हुआ है वहां आभूषण की दुकानें हैं. अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना उन्हें रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मिली. उसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंच गए. अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि कई लोग बेहोश पाए गए. जिन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

आग लगने की खबर मिलते ही दमकर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक निजी अस्पताल में आठ लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था. वहीं घायलों को उस्मानिया, यशोदा (मालकपेट), डीआरडीओ और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों का मानना है कि आग लगने की ये घटना शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया है.

उचित चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि घायलों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराया जाए और उन्हें उचित चिकित्सा उपचार सुनिश्चित कराए जाएं. वहीं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने कहा कि आग में प्रभावित परिवार गुलजार हाउस इलाके में अपनी दुकान के ऊपर रहता था. तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि शवों को बरामद कर लिया गया है.

पीड़ित परिजनों को मुआवजे का एलान

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि, आग में हुई मौतों से वह बहुत दुखी हैं. तेलंगाना के हैदराबाद में आग की त्रासदी के कारण हुई मौतों से बहुत दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अगर सफल हो जाता ISRO का EOS-09 सैटेलाइट मिशन तो भारत को क्या होता फायदा, मजेदार है जानकारी

ये भी पढ़ें: US: ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नौसेना का प्रशिक्षण जहाज, 277 लोग थे सवार, 2 की मौत, 19 घायल

PM modi Fire News Andhra Pradesh News Andhra Pradesh News in hindi Hyderabad Fire
      
Advertisment