/newsnation/media/media_files/2025/05/18/AbWIWkVH76LudynXAjzx.jpg)
ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नौसेना का प्रशिक्षण जहाज Photograph: (Social Media)
New York Brooklyn Bridge: अमेरिका के न्यूयॉर्क में मैक्सिकन नौसेना के प्रशिक्षण जहाज के ब्रुकलिन ब्रिज से टकराने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस जहाज पर 277 लोग सवार थे. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, मैक्सिकन नौसेना का कुआटेमोक जहाज शनिवार शाम ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब जहाज ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था. इस दौरान जहाज पर लगा मस्तूल (जहाज पर लगा ऊंचा खंबा) पुल से टकरा गया.
सामने आया हादसे का वीडियो
इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि जहाज पर तीन मस्तूल लगे हुए हैं जो एक के बाद एक पुल से टकरा कर जहाज के डेक पर गिर जाते हैं. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के समय कुआटेमोक जहाज पर 277 क्रू मेंबर्स सवार थे.
Massive Mexican Navy ship Cuauhtémoc crashes into Brooklyn Bridge, injuring 20. Emergency crews respond as the ship, built in 1982, was on a training cruise. #Brooklyn#NewYork#Cuauhtémoc#NavyShipCrashpic.twitter.com/YfckNkbsus
— Mahender Bogi (@xxmahibogixx) May 18, 2025
न्यूयॉर्क के मेयर ने दी जानकारी
इस हादसे की जानकारी न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने दी. उन्होंने कहा कि इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में सफेद नाविक वर्दी पहने कई लोगों को जहाज के क्रॉसबीम से लटकते हुए देखा जा सकता है. इस घटना के बाद मैक्सिकन नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें कहा गया है कि, 'न्यूयॉर्क में कुआटेमोक सेलबोट के प्रस्थान के दौरान ब्रुकलिन ब्रिज के साथ एक घटना हुई, जिससे प्रशिक्षण जहाज को नुकसान पहुंचा है.
वीडियो में जहाज के डेक पर गिरता दिखा मस्तूल
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि जहाज पर लगा एक लंबा मस्तूल पुल से टकरा जाता है और उसके बाद वह जहाज के डेक गिरने लगता है. इस दौरान पुल के इधर उधर खड़े लोग बुरी तरह से सहम जाते हैं और इधर-ऊधर भागने लगते हैं. जहाज पर लगे दो मस्तूल न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गए. रोशनी से सजे जहाज के तीन में से दो मस्तूल चंद सेकंड में ढह गए.
ये भी पढ़ें: ISRO Mission: इसरो को 101वें मिशन में कैसे मिली असफलता? सामने आई PSLV की 63वीं लॉचिंग के फेल होने की वजह
ये भी पढ़ें: अगर सफल हो जाता ISRO का EOS-09 सैटेलाइट मिशन तो भारत को क्या होता फायदा, मजेदार है जानकारी