US: ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नौसेना का प्रशिक्षण जहाज, 277 लोग थे सवार, 2 की मौत, 19 घायल

US: अमेरिकी की आर्थिक राजधानी न्यूयॉर्क में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन ब्रिज से मैक्सिनक नौसेना का एक प्रशिक्षण जहाज टकरा गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए.

US: अमेरिकी की आर्थिक राजधानी न्यूयॉर्क में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन ब्रिज से मैक्सिनक नौसेना का एक प्रशिक्षण जहाज टकरा गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mexican Navy training ship collides

ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नौसेना का प्रशिक्षण जहाज Photograph: (Social Media)

New York Brooklyn Bridge: अमेरिका के न्यूयॉर्क में मैक्सिकन नौसेना के प्रशिक्षण जहाज के ब्रुकलिन ब्रिज से टकराने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस जहाज पर 277 लोग सवार थे. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, मैक्सिकन नौसेना का कुआटेमोक जहाज शनिवार शाम ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब जहाज ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था. इस दौरान जहाज पर लगा मस्तूल (जहाज पर लगा ऊंचा खंबा) पुल से टकरा गया.

Advertisment

सामने आया हादसे का वीडियो

इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि जहाज पर तीन मस्तूल लगे हुए हैं जो एक के बाद एक पुल से टकरा कर जहाज के डेक पर गिर जाते हैं. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के समय कुआटेमोक जहाज पर 277 क्रू मेंबर्स सवार थे.

न्यूयॉर्क के मेयर ने दी जानकारी

इस हादसे की जानकारी न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने दी. उन्होंने कहा कि इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में सफेद नाविक वर्दी पहने कई लोगों को जहाज के क्रॉसबीम से लटकते हुए देखा जा सकता है. इस घटना के बाद मैक्सिकन नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें कहा गया है कि, 'न्यूयॉर्क में कुआटेमोक सेलबोट के प्रस्थान के दौरान ब्रुकलिन ब्रिज के साथ एक घटना हुई, जिससे प्रशिक्षण जहाज को नुकसान पहुंचा है.

वीडियो में जहाज के डेक पर गिरता दिखा मस्तूल

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि जहाज पर लगा एक लंबा मस्तूल पुल से टकरा जाता है और उसके बाद वह जहाज के डेक गिरने लगता है. इस दौरान पुल के इधर उधर खड़े लोग बुरी तरह से सहम जाते हैं और इधर-ऊधर भागने लगते हैं. जहाज पर लगे दो मस्तूल न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गए. रोशनी से सजे जहाज के तीन में से दो मस्तूल चंद सेकंड में ढह गए.

ये भी पढ़ें: ISRO Mission: इसरो को 101वें मिशन में कैसे मिली असफलता? सामने आई PSLV की 63वीं लॉचिंग के फेल होने की वजह

ये भी पढ़ें: अगर सफल हो जाता ISRO का EOS-09 सैटेलाइट मिशन तो भारत को क्या होता फायदा, मजेदार है जानकारी

New York US News in hindi Brooklyn Bridge Mexican Navy
      
Advertisment