IMF: पाकिस्तान को कर्ज देने के बाद आईएमएफ ने लगाई ये शर्तें, जानें क्यों लिया ये फैसला?

IMF: आईएमएफ ने पाकिस्तान को कर्जा देकर अपना पैसा डूबने का डर सताने लगा है. जिसके चलते अब अंतरराष्ट्रीय मुद्दा कोष ने पाकिस्तान पर कई शर्तें लागू कर दी हैं.

IMF: आईएमएफ ने पाकिस्तान को कर्जा देकर अपना पैसा डूबने का डर सताने लगा है. जिसके चलते अब अंतरराष्ट्रीय मुद्दा कोष ने पाकिस्तान पर कई शर्तें लागू कर दी हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
IMF Pakistan

आईएमएफ ने पाकिस्तान पर लगाईं ये शर्तें Photograph: (Social Media)

IMF: भारत के साथ तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने पाकिस्तान को कर्ज देने पर मुहर लगा दी. लेकिन पाकिस्तान को कर्ज देने के बाद अब आईएमएफ खुद ही घबरा गया है. दरअसल, पाकिस्तान को कर्ज देने के बाद आईएमएफ को अब अपना पैसा डूबने का डर सता रहा है. जिसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं. आईएमएफ ने पाकिस्तान को लोन की पहली किश्त जारी करने से पहले ही 11 शर्तें लागू कर दी हैं. इसके साथ ही आईएमएफ ने भारत-पाक तनाव को आर्थिक कार्यक्रम के लिए गंभीर जोखिम बताया है. जिसे  लेकर चेतावनी जारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स में रविवार को इस बारे में जानकारी सामने आई है.

Advertisment

आईएमएफ ने पाकिस्तान पर लगाई ये शर्तें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने स्टाफ-लेवल रिपोर्ट में इन सभी 11 शर्तों का जिक्र किया है.
1. आईएमएफ की शर्तों के मुताबिक, पाकिस्तान को अगले वित्त वर्ष के लिए 17,600 अरब रुपये के संघीय बजट को संसद से पारित कराना अनिवार्य होगा.

2. इसके साथ ही बिजली बिलों पर अधिभार में वृद्धि. और उसे उपभोक्ताओं पर पहले से अधिक ऋण पुनर्भुगतान शुल्क लागू करना होगा.

3. पुरानी कारों के आयात पर लगे प्रतिबंध हटाना होगा. जबकि चार संघीय इकाइयों द्वारा नया कृषि आयकर कानून लागू करना. इससे टैक्स पेयर्स की पहचान, रिटर्न प्रोसेसिंग, अनुपालन सुधार और संचार अभियान शामिल हैं.

4. समयसीमा को जून 2025 तक किया जाना.

5. आईएमएफ सिफारिशों के आधार पर संचालन सुधारों की कार्य योजना प्रकाशित करेगा.

6. इसके साथ ही पाकिस्तान को 2027 के बाद की वित्तीय क्षेत्र की रणनीति तैयार कर उसे सार्वजनिक करना.

7. ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी चार अतिरिक्त शर्तें, जिनमें टैरिफ निर्धारण, वितरण सुधार और वित्तीय पारदर्शिता शामिल है.

8. इसके साथ ही आईएमएफ ने भारत के साथ तनाव को बताया खतरा है. IMF ने अपनी रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी है कि भारत-पाक तनाव की मौजूदा स्थिति, विशेषकर हालिया सैन्य गतिविधियां, पाकिस्तान की राजकोषीय स्थिति, बाह्य खातों और आर्थिक सुधार कार्यक्रमों  पर सीधा असर पड़ सकता है.

9. आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का आगामी रक्षा बजट 2,414 अरब रुपये अनुमानित है, जो पिछले वर्ष से 12 प्रतिशत ज्यादा है.

10. IMF की नई 11 शर्तों के साथ पाकिस्तान पर अब तक कुल 50 शर्तें लागू हो चुकी हैं. आईएमएफ की ये शर्तें सिर्फ वित्तीय संतुलन ही नहीं, बल्कि संस्थागत पारदर्शिता और शासन सुधार की दिशा में भी गहन हस्तक्षेप के बारे में इशारा करती हैं. आईएमएफ से कर्जा लेने से पहले पाकिस्तान को अब न सिर्फ इन सभी शर्तों को पूरा करना है, बल्कि क्षेत्रीय तनाव को शांत कर आर्थिक स्थायित्व हासिल करने की भी चुनौती है.

ये भी पढ़ें: US: ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नौसेना का प्रशिक्षण जहाज, 277 लोग थे सवार, 2 की मौत, 19 घायल

ये भी पढ़ें: Hyderabad Fire: हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

world news in hindi india pakistan tension IMF International Monetary Fund International Monetary Fund news The International Monetary Fund
      
Advertisment