इस्राइल ने फिर से गाजा पर किया हमला, छह लोगों की मौत, अमेरिका की शांति समझौते वाली शर्त स्वीकार कर चुका है हमास

Israel-Hamas war: इस्राइल और हमास के बीच हो रही शांतिवार्ता के बीच, इस्राइल ने फिर से गाजा पर हमला कर दिया है. हमले में छह फलस्तीनियों की मौत हो गई है.

Israel-Hamas war: इस्राइल और हमास के बीच हो रही शांतिवार्ता के बीच, इस्राइल ने फिर से गाजा पर हमला कर दिया है. हमले में छह फलस्तीनियों की मौत हो गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Attack File

File Photo

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 सूत्रीय समझौते को हमास और इस्राइल ने स्वीकार कर लिया है. इस वजह से ट्रंप ने इस्राइल के प्रधानमंत्री को युद्ध रोकने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि हमास शांति के लिए तैयार है. इस बीच, इस्राइल ने फिर से गाजा में अटैक कर दिया. इस्राइली गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि छह मृतकों में से चार तो एक ही परिवार के हैं. 

Advertisment

गाजा में हालात भयावह

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो इस्राइली हमलों में अब तक गाजा के 66 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. लगातार हो रही बमबारी की वजह से अधिकांश आबादी बेघर हो गई है. भोजन और चिकित्सा आपूर्ति की भी भारी कमी है. इंटरनेशन राहत एजेंसियों का कहना है कि गाजा में अकाल के हालात हो गए हैं. 

इस्राइल और हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में शांति स्थापित करने के लिए PM मोदी ने ट्रंप प्रयासों का किया स्वागत, सोशल मीडिया पर कही ये बात

हमास के हमले के वजह से शुरू हुआ युद्ध

दरअसल, हमास ने सात अक्टूब 2023 को इस्राइल पर ताबड़तोड़ हमला किया था, जिसमें 1200 इस्राइली लोगों की मौत हो गई. हमास के आतंकियों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया. इस्राइल ने इसे युद्ध कहा और इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास के साथ युद्ध का ऐलान किया. नेतन्याहू ने तब कसम खाई थी कि इस्राइल जब तक हमास को पूर्ण रूप से खत्म नहीं कर देता है, वह शांत नहीं बैठेगा. 

इस्राइली बंधकों को रिहा करने के लिए राजी हुआ हमास

हमास ने अमेरिका के शांति प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. हमास ने कहा कि वह मृत-जीवित सभी इस्राइली बंधकों को रिहा कर देगा. हमास ने कहा कि वह मध्यस्थों के साथ बातचीत करने के लिए वह राजी है. 

इस्राइल और हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- ट्रंप के शांति प्लान का स्वागत, हमास सभी इजराइली बंधकों की करेगा रिहाई

Israel Hamas War
Advertisment