/newsnation/media/media_files/2025/02/24/BNXfR8NoY6DEPkCvZRcF.jpg)
File Photo
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 सूत्रीय समझौते को हमास और इस्राइल ने स्वीकार कर लिया है. इस वजह से ट्रंप ने इस्राइल के प्रधानमंत्री को युद्ध रोकने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि हमास शांति के लिए तैयार है. इस बीच, इस्राइल ने फिर से गाजा में अटैक कर दिया. इस्राइली गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि छह मृतकों में से चार तो एक ही परिवार के हैं.
गाजा में हालात भयावह
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो इस्राइली हमलों में अब तक गाजा के 66 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. लगातार हो रही बमबारी की वजह से अधिकांश आबादी बेघर हो गई है. भोजन और चिकित्सा आपूर्ति की भी भारी कमी है. इंटरनेशन राहत एजेंसियों का कहना है कि गाजा में अकाल के हालात हो गए हैं.
इस्राइल और हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में शांति स्थापित करने के लिए PM मोदी ने ट्रंप प्रयासों का किया स्वागत, सोशल मीडिया पर कही ये बात
हमास के हमले के वजह से शुरू हुआ युद्ध
दरअसल, हमास ने सात अक्टूब 2023 को इस्राइल पर ताबड़तोड़ हमला किया था, जिसमें 1200 इस्राइली लोगों की मौत हो गई. हमास के आतंकियों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया. इस्राइल ने इसे युद्ध कहा और इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास के साथ युद्ध का ऐलान किया. नेतन्याहू ने तब कसम खाई थी कि इस्राइल जब तक हमास को पूर्ण रूप से खत्म नहीं कर देता है, वह शांत नहीं बैठेगा.
इस्राइली बंधकों को रिहा करने के लिए राजी हुआ हमास
हमास ने अमेरिका के शांति प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. हमास ने कहा कि वह मृत-जीवित सभी इस्राइली बंधकों को रिहा कर देगा. हमास ने कहा कि वह मध्यस्थों के साथ बातचीत करने के लिए वह राजी है.
Hamas said it had agreed to release all Israeli hostages, alive or dead, under the terms of US President Donald Trump's Gaza proposal, and signalled readiness to immediately enter mediated negotiations to discuss the details, reports Reuters
— ANI (@ANI) October 3, 2025
इस्राइल और हमास युद्ध की ये खबर भी पढ़ें- ट्रंप के शांति प्लान का स्वागत, हमास सभी इजराइली बंधकों की करेगा रिहाई