/newsnation/media/media_files/2025/09/30/pakistan-quetta-blast-news-in-hindi-2025-09-30-13-14-18.jpg)
Pakistan Blast (File)
Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में एक बार फिर से जोरदार धमाका हो गया है. धमाके में छह पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है. पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने इस धमाके की निंदा की है. हमला अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित टैंक जिले में हुआ है.
मारे गए लोगों में स्थानीय पुलिस प्रमुख इशाक अहमद भी शामिल थे. हमले के वक्त वे लोग रूटीन गश्त पर थे. पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है.
पाकिस्तान में धमाके की ये खबर भी पढ़ें- Pakistan Blast: पाकिस्तान के पंजाब में जोरदार धमाका, 15 लोगों की मौत; कई घायल
अब तक किसी ने भी नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
खास बात है कि अब तक किसी भी ग्रुप ने हमले का जिम्मा नहीं लिया है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस धमाके में तालिबान या फिर पाकिस्तानी तालिबान का हाथ हो सकता है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हाल के माह में सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों पर हमले बढ़ा दिए हैं.
पाकिस्तान में धमाके की ये खबर भी पढ़ें- Pakistan Blast: पाकिस्तान में फिर से बम विस्फोट, पेशावर में नौ लोगों की मौत, कई घायल
क्या है तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान
पाकिस्तानी तालिबान का मतलब तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान है, जो असल में अफगानिस्तान के तालिबान का ही सहयोगी है. हालांकि, ये अलग संगठन है. अफगानिस्तान में 2021 में तालिबान ने सत्ता में वापसी की थी, जिसके बाद टीटीपी और मजबूत हो गया. पाकिस्तान, अफगानिस्तान पर लगातार आरोप लगाता है कि अफगानिस्तान अपनी जमीन को पाकिस्तान पर हमले करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है.
पाकिस्तान में धमाके की ये खबर भी पढ़ें- Pakistan Blast: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में धमाका, जिला अदालत के बाहर कार में ब्लास्ट, 12 की मौत
पाकिस्तान में धमाके की ये खबर भी पढ़ें- Pakistan Blast: पाकिस्तान के रिहायशी इलाके में विस्फोट, दो लोगों की मौत, 33 घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us