/newsnation/media/media_files/2025/11/11/islamabad-blast-2025-11-11-15-03-51.jpg)
इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर कार में धमाका Photograph: (Social Media)
Pakistan Blast: दिल्ली के बाद अब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद में मंगलवार दोपहर एक स्थानीय अदालत के बाहर एक कार में जोरदार धमाका हुआ. इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि कार में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि अदालत के बाहर खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस धमाके में घायल ज्यादातर वे लोग थे जो सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे थे. बता दें कि अदालत परिसर के बाहर आमतौर पर लोगों की भीड़ रहती है.
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि संभवतः कार के अंदर गैस सिलेंडर में धमाका हुआ है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में तत्काल टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज धमाका हुआ और उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. रुस्तम मलिक नाम के एक वकील ने मीडिया को बताया कि जब वह अपनी कार पार्क कर रहे थे, तब उन्होंने विस्फोट की आवाज़ सुनी. उन्होंने कहा कि, "वहां पूरी तरह अफरा-तफरी मची हुई थी, वकील और लोग परिसर के अंदर भाग रहे थे. मैंने गेट पर दो लाशें पड़ी देखीं और कई कारों में आग लगी हुई थी."
सेना द्वारा संचालित कॉलेज पर हमले की साजिश नाकाम
बता दें कि इस्लामाबाद में यह विस्फोट उस घटना के एक दिन बाद हुआ है जब पाकिस्तानी सेना ने अफ़ग़ान सीमा के पास खैबर पख़्तूनख़्वा के वाना शहर में सेना द्वारा संचालित कॉलेज के कैडेटों को बंधक बनाने की आतंकवादियों की कोशिश को कथित तौर पर नाकाम कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आत्मघाती कार हमलावर और पांच अन्य पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने रात भर चले हमले में इस कॉलेज को निशाना बनाया.
बता दें कि वाना को लंबे समय से पाकिस्तानी तालिबान, अल-क़ायदा और अन्य चरमपंथी समूहों का गढ़ माना जाता रहा है. हालांकि, सुरक्षा बलों ने कैडेटों को बंधक बनाने की कोशिश को नाकाम कर दिया और दो आतंकियों को भी मार गिराया. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने परिसर में घुसने में कामयाब रहे तीन आतंकवादियों को एक ब्लॉक में घेर लिया. स्थानीय पुलिस प्रमुख आलमगीर महसूद ने बताया कि, "सभी कैडेट, प्रशिक्षक और कर्मचारी सुरक्षित हैं."
ये भी पढ़ें: Air Pollution in Delhi: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से हालात बदतर, GRAP-3 लागू, जानें किस तरह की लगेंगी पाबंदियां
ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: 3 घंटे तक पार्किंग में खड़ी रही कार, फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है धमाका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us