Air Pollution in Delhi: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से हालात बदतर, GRAP-3 लागू, जानें किस तरह की लगेंगी पाबंदियां

GRAP 3 Air Pollution in Delhi: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से हालात बदतर होते जा रहे हैं, ऐसे में GRAP 3 को लागू कर दिया गया है.

GRAP 3 Air Pollution in Delhi: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से हालात बदतर होते जा रहे हैं, ऐसे में GRAP 3 को लागू कर दिया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Delhi Air Pollution Update

GRAP 3 Air Pollution in Delhi Photograph: (ANI)

 GRAP 3 Air Pollution in Delhi: दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण से हालात बदतर हो गए हैं. यहां पर हवा गुणवत्ता खराब हो चुकी है. ऐसे में यहां पर GRAP 3 को लागू कर दिया गया है. कक्षा 5 तक के स्कूलों को बंद करने की तैयारी है. इसके साथ कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम को लागू करने को कहा जा सकता है. दिल्ली में आनंद विहार, पालम से लेकर लाल किले चांदनी चौक तक एक्यूआई लेवल 400 के ऊपर जा चुका है. इसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप तीन को लागू करने का निर्णय लिया है. 

Advertisment

ग्रैप 3 होने पर क्या-क्या लगी रोक 

  • तोड़फोड़ और गैर जरूरी निर्माण कार्य और पुराने डीजल वाहनों पर रोक लगाई गई है. 
  • सीमेंट, बालू जैसे सामानों की ट्रकों से आवाजाही पर रोक लग सकती है. 
  • दिल्ली के अंदर डीजल की बसों पर पाबंदी लगाई जा सकती है.  
  • कक्षा पांच तक के स्कूलों को बंद करके, ऑनलाइन मोड पर पढ़ाई कराने की अनुमति 
  • स्टोन क्रशर और खनन संबंधी गतिविधियों पर पाबंदी की तैयारी है. 
  • इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ डीजल जनरेटरों पर भी रोक लगाई जा सकती है. 
  • कंपनियों को वर्क फ्रॉम हो या हाइब्रिड मोड में काम करने की हिदायत है. 

बेहद खराब में हालात में वायु गुणवत्ता 

दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में है. केंद्र सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स सोमवार (AQI) 362 थी. ये बेहद खराब श्रेणी में है. वहीं मंगलवार को यह 425 तक पहुंच गया है. CAQM ने हवा की गति धीमा होने के कारण वायुमंडल की परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए इसकी सिफारिश की थी. इसके बाद ये निर्णय लिया है. बीते साल 14 नवंबर को ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू की गई थीं.

ये भी पढ़ें:Delhi Red Fort Blast: 3 घंटे तक पार्किंग में खड़ी रही कार, फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है धमाका

Air Pollution AQI Level air pollution
Advertisment