Pakistan Blast: पाकिस्तान के पंजाब में जोरदार धमाका, 15 लोगों की मौत; कई घायल

Pakistan Blast: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक जोरदार धमाके में कम से कम 15 लोगों को मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि पंजाब प्रांत में शुक्रवार की सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया.

Pakistan Blast: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक जोरदार धमाके में कम से कम 15 लोगों को मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि पंजाब प्रांत में शुक्रवार की सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Pakistan Blast in punjab

Pakistan Blast: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक जोरदार धमाके में कम से कम 15 लोगों को मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि पंजाब प्रांत में शुक्रवार की सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. बॉयलर फटने से अफरा-तफरी मच गई. आस-पास की कई इमारतें गिरने की भी जानकारी सामने आई है. 

Advertisment

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब प्रांत के फैसलाबाद जिले के मलिकपुर इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर अचानक फट गया.  इस जोरदार धमाके ने पूरे क्षेत्र में खलबली मचा दी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि फैक्ट्री के भीतर आग भड़क उठी और आस-पास की कई इमारतें भी इसकी चपेट में आकर ढह गईं.

धमाके से हुआ भारी जन-हानि

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, अब तक इस दर्दनाक घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि कई कर्मचारी फैक्ट्री परिसर में ही फंस गए, जिससे राहत कर्मियों के लिए बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया.

सीएम मरियम नवाज ने जताया शोक

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही उन्होंने फैसलाबाद कमिश्नर से घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. 

इमारतें ढही, क्षेत्र में मच गया कोहराम

फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर के मुताबिक, बॉयलर ब्लास्ट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उसके आसपास मौजूद अनेक निर्माण ध्वस्त हो गए. इनमें एक बड़ी इमारत भी शामिल है, जो पूरी तरह से ढह गई. इस इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

रेस्क्यू टीमों की कड़ी मशक्कत

डिप्टी कमिश्नर के अनुसार, रेस्क्यू 1122, स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमों की ओर से लगातार मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. अब तक मलबे से 15 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि सात गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.  अधिकारियों का कहना है कि अभी भी कई लोग मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं, इसलिए राहत एवं बचाव अभियान तेजी से जारी है. 

World News pakistan blast
Advertisment