/newsnation/media/media_files/2025/08/22/blast-in-karachi-of-pakistan-leads-2-death-and-33-injured-2025-08-22-09-36-53.jpg)
Pakistan Blast (File)
Pakistan Blast: पाकिस्तान में दिल दहला देने वाला एक हादसा हो गया है. यहां एक घनी आबादी वाले इलाके में जबरदस्त धमाका हुआ है. धमाका एक गोदाम में हुआ है. धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है और वहीं 33 लोग घायल हो गए हैं. घटना कराची शहर की है.
कराची के ताज मेडिकल कॉम्पलेक्स के पास स्थित एक तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में धमाका हुआ है. बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल में परिवार रहता था. कहा जा रहा है कि गोदाम में पटाखों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल रखा हुआ था. शुरुआती जांच में सामने आया कि शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगी है. जिस वजह से ज्वलनशील सामान होने की वजह से धमाका हुआ है.
पुलिस सर्जन डॉ. सुम्मैया सय्यद ने बताया कि जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में 20 जख्मी मरीजों को भर्ती किया गया है. इनमें से दो की हालात गंभीर है. वहीं, 14 अन्य घायलों को सिविल अस्पातल कराची के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया है. मृतकों में एक 16 साल का बच्चा भी शामिल है.
Pakistan Blast: बार-बार भड़क रही थी आग
धमाके के वजह से बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है. कंक्रीट के टुकड़े नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर गए और आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए हैं. कराची मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन और रेस्क्यू 1122 की फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की है लेकिन ज्वलनशील सामान की वजह से आग बार-बार भड़क रही थी. गाढ़ा धुआं बचाव कार्य में रुकावट डाल रहा था.
ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: फिर से अपने नेटवर्क को फैलाने में जुटे जैश और लश्कर, भारत के लिए होगी ये चुनौती
Pakistan Blast: गोदाम में विस्फोटक भी था- अधिकारी
हालांकि, मामले में हालांकि, काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारी राजा उमर खट्टब ने पुलिस के शुरुआती दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि गोदाम में सिर्फ पटाखों का सामान नहीं था बल्कि विस्फोटक पदार्थ भी मौजूद था. उन्होंने कहा कि हमारे विभाग ने इसी इलाके से हाल में दो टन विस्फोटक सामाग्री जब्त की थी. उनका कहना है कि पटाखों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बम बनाने के काम भी आता है.
Pakistan Blast: सिंध के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दें और आग पर काबू पाने के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपें. उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाकों के पास ऐसे सामान का उत्पादन करने की इजाजत नहीं है, जिससे नुकसान हो.