Azerbaijan Plane Crash: बड़ा खुलासा! रूसी अटैक की वजह से क्रैश हुआ था अजरबैजान का विमान, पुतिन ने मांगी माफी

Vladimir Putin on Azerbaijan Plane Crash: अजैरबैजान प्लेन क्रैश को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. ये विमान हादसा रूसी अटैक की वजह से हुआ था. रूस के राष्ट्रपति पुतिन हादसे के लिए माफी मांगी है.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Putin on Azerbaijan Plane Crash

प्लेन क्रैश के लिए पुतिन ने मांगी माफी Photograph: (Social Media)

Vladimir Putin on Azerbaijan Plane Crash: अजरबैजान का एक यात्री विमान हाल ही में कजाकिस्तान में क्रैश हो गया था. अब इस दुखद हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रूसी अटैक की वजह से अजरबैजान का प्लेन हादसे का शिकार हुआ था. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्लेन क्रैश हादसे को दुखद घटना बताया है. उन्होंने हादसे के लिए अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी भी मांगी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्लेन क्रैश हादसे में कम से कम 36 लोग मारे गए थे.

Advertisment

जरूर पढ़ें: China ने लॉन्च किया आसमानी जंग का ‘सुपर हथियार’, Video रिलीज कर दुनिया में मचाया तहलका! कैसे निपटेगा भारत?

हादसे पर पुतिन ने मांगी माफी

एक रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्लेन क्रैश हादसे को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी मांगी है. रूसी ने यूक्रेनी ड्रोन के खिलाफ हमला किया था, लेकिन उसकी चपेट में रूसी हवाई क्षेत्र में मौजूद अजरबैजान का विमान आ गया. 

जरूर पढ़ें: NASA ने दुनिया को हैरत में डाला, धधकते सूरज के बेहद करीब पहुंचाया अतंरिक्ष यान, Parker Solar Probe कैसे जिंदा?

टकराते ही आग का गोला बन गया था विमान

प्लेन क्रैश को लेकर पहले मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये खबर आई थी कि पक्षी के टकरान के चलते अजरबैजान का विमान कंट्रोल खो बैठा और फिर हादसे का शिकार हो गया. ये हादसा बीते बुधवार को था. अजरबैजान की फ्लाइट संख्या जे2-8243 इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास क्रैश हो गया था. विमान जमीन पर टकराते ही आग के गोले में तब्दील गया था.

जरूर पढ़ें: Big News: राजस्थान में खत्म किए गए 9 जिले-3 संभाग, CM भजनलाल शर्मा ने पलटा गहलोत सरकार का फैसला

यहां देखें- प्लेन क्रैश का वीडियो

अजरबैजान के विमान हादसे का वीडियो भी सामने आए थे, जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह प्लेन क्रैश हुआ था. वीडियो में दिखता है कि प्लेन काफी तेज रफ्तार के साथ रनवे की ओर आते हुए दिखता है. प्लेन रनवे से टकराता और फिर आग का गोला बन जाता है. प्लेन के रनवे पर गिरते ही जोरदार धमाका भी होता है और फिर उसके परखच्चे उड़ जाते हैं. 

जरूर पढ़ें: भारत ने चीन को दिखाया दम! 14000 फीट की ऊंचाई पर लगाई छत्रपति शिवाजी की विशाल प्रतिमा, दिया ये कड़ा संदेश

russia Vladimir Putin plane crash Azerbaijan Airlines Azerbaijan
      
Advertisment