Home Construction Tips: हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो. कुछ लोग जमीन खरीद कर घर बनवाते हैं तो कुछ लोग फ्लैट लेते हैं. जमीन खरीद कर खुद का घर लोग अपने मनपसंद डिजाइन में बनवाते हैं. घर बनवाने में करोड़ों रुपये तक खर्च हो जाते हैं. कुछ खर्च तो बेवजह होते हैं. जिन पर लोगों का ध्यान भी नहीं जाता है. इसलिए आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनका ध्यान आपको घर बनवाते वक्त करना चाहिए. हम आपको इससे जुड़े कुछ टिप्स भी देंगे, जिससे घर बनवाते वक्त आपके लाखों रुपये बच सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं, आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिसके आपका फालतू खर्च न हो.
Home Construction Tips: आर्किटेक्ट से ही करवाएं घर की प्लानिंग
जब भी आप घर बनवाने का काम शुरू करें, उससे पहले किसी आर्किटेक्ट से जरुर सलाह लें. आर्किटेक्ट आपके घर के डिजाइन और नक्शे को अच्छे से बनाएगा. जैसे- घर में कमरे कहां होंगे, गैलरी कहां होंगी, वॉशरूम कहां होंगे. सभी चीजें ठीक जगह पर होंगी तो आपको बाद में किसी भी टाइप के चेंजेस की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Home Construction Tips: स्किल्ड लेबर से करवाइये काम
अगर आप खुद का घर बनवा रहे हैं तो आपको हमेशा एक स्किल्ड लेबर से ही ये काम करवाना चाहिए. ऐसा इसिलए कि उन्हें पता होता है कि कौन सी चीजें, कहां और कितनी यूज होंगी. कितने रॉ मैटेरियल की जरुरत पड़ेगी. स्किल्ड लेबर काम करेंगे तो आपका मैटेरियल वेस्ट नहीं होगा.
Home Construction Tips: अच्छी क्वालिटी के मटेरियल को करें यूज
घर बनवाते वक्त आप जिस सामान का भी इस्तेमाल करें, उसकी क्वालिटी में कोई भी कंप्रोमाइज न करें. क्योंकि आप अगर सस्ता माल खरीदते हैं तो बाद में आपको नुकसान झेलना पड़ेगा. इसलिए आप पहले से ही अच्छी क्वालिटी का मटेरियल खरीदें. इससे आप भविष्य के खर्चे को बचा सकते हैं.
Home Construction Tips: प्लंबिंग-इलेक्ट्रिकल वर्क पर खास ध्यान दें
घर में प्लंबिंग और इलेक्ट्रिकल काम बहुत जरुरी होता है. इसमें खराबी आ जाए तो आपका काफी खर्चा हो सकता है. इसलिए घर में ये काम बहुत ही सावधानी से करवाएं.