इंडियन रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है. हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन में सफर करते हैं. अगर आपको भी आने वाले दिनों में ट्रेन से ट्रैवल करना है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है. क्योंकि रेलवे ने मेंटिनेंस के लिए कई सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. आइये जानते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट…
कैंसिल ट्रेनों की सूची
- ट्रेन नंबर 18175/18176- हटिया– झारसुगुड़ा–हटिया मेमू एक्सप्रेस, 18 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 17007- चर्लपल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस, 26 अगस्त 2025 और 9 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 17008- दरभंगा–चर्लपल्ली एक्सप्रेस, 29 अगस्त 2025 और 12 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18523- विशाखपट्टणम–बनारस एक्सप्रेस, 27 अगस्त 2025, 31 अगस्त 2025, 7 सितंबर 2025 और 10 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18524- बनारस–विशाखपट्टणम एक्सप्रेस, 28 अगस्त 2025, 1 सितंबर 2025, 8 सितंबर 2025 और 11 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 17005- हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस, 28 अगस्त 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 17006- रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस, 31 अगस्त 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 07051- चर्लपल्ली–रक्सौल स्पेशल, 30 अगस्त 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 07052- रक्सौल–चर्लपल्ली स्पेशल, 2 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 07005- चर्लपल्ली–रक्सौल स्पेशल, 1 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 07006- रक्सौल–चर्लपल्ली स्पेशल, 4 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18310- जम्मू तवी–सम्बलपुर एक्सप्रेस, 7 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18309- सम्बलपुर–जम्मू तवी एक्सप्रेस, 9 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 13425- मालदा टाउन–सूरत एक्सप्रेस, 6 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 13426- सूरत–मालदा टाउन एक्सप्रेस, 8 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 15028- गोरखपुर–संबलपुर एक्सप्रेस, 8 सितंबर 2025 को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 15027- संबलपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस, 9 सितंबर 2025 को कैंसिल.
इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
ट्रेन नंबर 15028- गोरखपुर–संबलपुर एक्सप्रेस, 23 अगस्त 2025, 25 अगस्त 2025, 27 अगस्त 2025, 29 अगस्त 2025 और 31 अगस्त 2025 को हटिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 15027- संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस, 24 अगस्त 2025, 26 अगस्त 2025, 28 अगस्त 2025, 30 अगस्त 2025 और 1 सितंबर 2025 को हटिया स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.