PM Kisan Yojana: 20 वीं किस्त आने से पहले कर लें ये 3 काम, वरना खाते में नहीं आएगा धन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसानों को अगली यानी 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. इसको लेकर एक संभावित तारीख भी सामने आ गई है. लेकिन इससे पहले ये तीन काम जरूर पूरे कर लें.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसानों को अगली यानी 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. इसको लेकर एक संभावित तारीख भी सामने आ गई है. लेकिन इससे पहले ये तीन काम जरूर पूरे कर लें.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Kisan Yojana 20 Installment

PM Kisan Yojana: देशभर के करोड़ों किसान लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है, जिसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपए की राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है। अब इस योजना की अगली यानी 20वीं किस्त को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं। आपको बता दें कि 20वीं किस्त आने से पहले योजना के लाभार्थी तीन काम जरूर कर लें वरना उनके खाते में धन नहीं आएगा. 

Advertisment

कब आएगी 20वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त को लेकर अब तक कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि 18 जुलाई को पीएम मोदी बिहार में एक रैली को संबोधित करेंगे. ऐसे में इस दौरान पीएम मोदी किसानों को 20वीं किस्त का तोहफा दे सकते हैं.  हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

पिछली किस्त कब आई थी?

पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 के अंत में किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी। आमतौर पर तीन-तीन महीने के अंतराल पर किस्त जारी की जाती है, इसलिए अनुमान था कि अगली किस्त जून के अंत तक आ सकती है। लेकिन अब जुलाई मध्य तक इसके जारी होने की संभावना है।

इन तीन बातों का रखें ध्यान

1. भू-सत्यापन है अनिवार्य

अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं या पहले से लाभार्थी हैं, तो यह जानना जरूरी है कि भू-सत्यापन (Land Verification) करवाना अब अनिवार्य कर दिया गया है। यदि कोई लाभार्थी यह प्रक्रिया पूरी नहीं करता, तो उसे आगामी किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। भू-सत्यापन के अंतर्गत किसान की भूमि का रिकॉर्ड देखा जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह वास्तव में खेती योग्य जमीन का मालिक है।

2. ई-केवाईसी 

लाभार्थी अपने खातों में 20वीं किस्त चाहते हैं तो अपने बैंक अकाउंट की ई-केवाईसी भी जरूर सुनिश्चित कर लें. अगर ये नहीं की गई तो आपके खाते में अगली किस्त की रकम नहीं आएगी. 

3. आधार लिंक करवा लें

अपने खाते में चाहते हैं 20वीं किस्त तो अपने बैंक खाते को आधार से लिंक जरूर करवा लें. आधार से लिंक नहीं हुआ तो भी आपकी अगली किस्त लटक सकती है. 

कैसे चेक करें स्टेटस?

किसान PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी किस्त की स्थिति, पात्रता, और ई-केवाईसी की स्थिति की जांच कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को अपने आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करना होता है।

यह भी पढ़ें - सावन में भक्तों को Post Office दे रहा बड़ा तोहफा, अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधा

utility news in hindi Utility News PM Kisan Yojana Latest Utility News pm kisan yojana beneficiary list pm kisan yojana arrived pm kisan yojana agli kisht pm kisan yojana alert
      
Advertisment