/newsnation/media/media_files/2025/12/06/west-bengal-babri-masjid-foundation-stone-laying-in-murshidabad-humayun-kabir-2025-12-06-14-47-18.jpg)
Humayun Kabir
Bengal Elections: टीएमसी से निलंबित नेता हुमायूं कबीर ने बड़ा ऐलान कर दिया है. कबीर के बयान से पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा असर पड़ सकता है. कबीर ने ऐलान किया है कि वह नई पार्टी बनाएंगे और प्रदेश की सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वे खुद को किंगमेकर की भूमिका में देख रहे हैं. बता दें, पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो गईं हैं.
भाजपा और टीएमसी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
कबीर ने ऐलान किया है कि मुर्शिदाबाद में सोमवार को वह अपनी नई पार्टी का औपचारिक रूप से गठन करने वाले हैं. पार्टी के गठन से पहले ही उन्होंने साफ कर दिया कि वे सत्तारूढ़ टीएमसी के खिलाफ भी अपनी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. हालांकि, उन्होंने अब तक अपनी पार्टी के नाम की कोई जानकारी नहीं दी है. कहा जा रहा है कि उन्होंने चुनाव आयोग में टेबल सहित तीन चुनाव चिन्हों के लिए आवेदन कर दिया है. कबीर का कहना है कि उनकी लड़ाई भाजपा और टीएमसी दोनों के खिलाफ है. उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस, सीपीएम और औवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Babri Masjid: 30 लोग गिन रहे हैं कैश, मशीनें भी लगीं, बाबरी मस्जिद के लिए इतने सारे पैसे
मुर्शिदाबाद में लगे पोस्टर्स
कबीर के ऐलान के बाद मुर्शिदाबाद में जगह-जगह कबीर की नई पार्टी को लेकर पोस्टर लगाया गया है. बड़े कार्यक्रम के लिए मिर्जापुर इलाके में एक बड़ा मंच भी तैयार किया गया है. दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम में चार लाख लोग जुट सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Babri Masjid: बंगाल में MLA हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव, अल्लाहु अकबर के लगे नारे
मुर्शिदाबाद की 10 सीटें जीतने का दावा
कबीर ने दावा किया है कि उनकी पार्टी मुर्शिदाबाद की कम से कम 10 सीटें जीतेगी. बता दें, मुर्शिदाबाद में विधानसभा की 22 सीटे हैं. वर्तमान में 22 में से 20 सीटों पर टीएमसी का कब्जा है, वहीं दो सीटें पर भाजपा काबिज है.
ये भी पढ़ें- Babri Masjid: ‘मुर्शिदाबाद में 70% मुसलमान, बाबरी मस्जिद का निर्माण रोका तो अंजाम भुगतोगे’, TMC विधायक ने दी चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us