/newsnation/media/media_files/2025/12/06/west-bengal-babri-masjid-foundation-stone-laying-in-murshidabad-humayun-kabir-2025-12-06-14-47-18.jpg)
Humayun Kabir
Babri Masjid: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की नींव रख दी है. जिले के बेलडांगा में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद बनाई जाएगी. हुमायूं ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंच पर मौलवियों के साथ फीता काटा. फीता कटते ही नारा-ए-तकबीर अल्लाहु अकबर के नारे लगाए गए. दो लाख से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंचे. बंगाल के अलग-अलग जिलों के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.
बता दें, नींव रखने की वजह से बेलडांगा सहित आसपास के इलाकों में आज हाईअलर्ट है. शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से मना कर दिया था. हाईकोर्ट ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखने का जिम्मा प्रदेश सरकार पर होगा.
हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद बेलडांगा और रानीनगर थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में राज्य सरकार ने सीएपीएफ की 19 टीमें, बीएसएफ, रैपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों सहित तीन हजार से अधिक जवान तैनात कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Babri Masjid: ‘मुर्शिदाबाद में 70% मुसलमान, बाबरी मस्जिद का निर्माण रोका तो अंजाम भुगतोगे’, TMC विधायक ने दी चेतावनी
हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड किया
बता दें, 25 नवंबर को विधायक हुमायूं ने कहा था कि छह दिसंबर को अयोध्या के बाबरी विध्वंस को 33 साल पूरे हो जाएंगे. इस दिन वे बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे. बता दें, चार दिसंबर को टीएमसी ने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था.
3 लाख से अधिक लोगों के कार्यक्रम में जुटने की संभावना
प्रशासन ने हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद शुक्रवार को हुमायूं कबीर की टीम के साथ बैठक की. कबीर ने कहा था कि शनिवार को वे बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे. प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार ही पूरा कार्यक्रम किया जाएगा. हुमायूं ने कहा कि सऊदी अरब से मुस्लिम धर्मगुरू आ रहे हैं. 25 बीघा जमीन पर कार्यक्रम होगा. 150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा स्टेज तैयार किया गया है, जिस पर 400 से अधिक लोग बैठ पाएंगे. 3 लाख से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
बिरायानी के 60 हजार से अधिक पैकेट्स तैयार
कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए 60 हजार से अधिक बिरयानी के पैकेट बनवाए गए हैं. कार्यक्रम की व्यवस्था तीन हजार से अधिक वॉलेटियर्स के जिम्मे होगी. ट्रैफिक व्यवस्था पर दखल न पड़े, प्रशासन ने इसकी तैयारी भी कर ली है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us