West Bengal: आज बाबरी मस्जिद की रखी जाएगी आधारशिला, तीन लाख लोगों के आने की संभावना, तीन हजार से अधिक जवान तैनात

West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने की तैयारी हो रही है. विधायक हुमायूं कबीर इसका आयोजन कर रहे हैं. कार्यक्रम में तीन लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने की तैयारी हो रही है. विधायक हुमायूं कबीर इसका आयोजन कर रहे हैं. कार्यक्रम में तीन लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
West Bengal Babri Masjid Foundation stone laying in murshidabad

Babri Masjid Foundation Stone laying

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर शनिवार को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी में हैं. उनके समर्थक सुबह से सिर पर ईंट लादे निर्माण स्थल की ओर जा रहे हैं. बेलडांगा सहित आसपास के इलाके में आज हाईअलर्ट है. शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से मना कर दिया था. हाईकोर्ट ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखने का जिम्मा प्रदेश सरकार पर होगा. 

Advertisment

हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद बेलडांगा और रानीनगर थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में राज्य सरकार ने सीएपीएफ की 19 टीमें, बीएसएफ, रैपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों सहित तीन हजार से अधिक जवान तैनात कर दिए हैं. 

ये भी पढ़ें- Babri Masjid: ‘मुर्शिदाबाद में 70% मुसलमान, बाबरी मस्जिद का निर्माण रोका तो अंजाम भुगतोगे’, TMC विधायक ने दी चेतावनी

हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड किया

बता दें, 25 नवंबर को विधायक हुमायूं ने कहा था कि छह दिसंबर को अयोध्या के बाबरी विध्वंस को 33 साल पूरे हो जाएंगे. इस दिन वे बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे. बता दें, चार दिसंबर को टीएमसी ने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था.  

3 लाख से अधिक लोगों के कार्यक्रम में जुटने की संभावना

प्रशासन ने हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद शुक्रवार को हुमायूं कबीर की टीम के साथ बैठक की. कबीर ने कहा था कि शनिवार को वे बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे. प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार ही पूरा कार्यक्रम किया जाएगा. हुमायूं ने कहा कि सऊदी अरब से मुस्लिम धर्मगुरू आ रहे हैं. 25 बीघा जमीन पर कार्यक्रम होगा. 150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा स्टेज तैयार किया गया है, जिस पर 400 से अधिक लोग बैठ पाएंगे. 3 लाख से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. 

बिरायानी के 60 हजार से अधिक पैकेट्स तैयार

कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए 60 हजार से अधिक बिरयानी के पैकेट बनवाए गए हैं. कार्यक्रम की व्यवस्था तीन हजार से अधिक वॉलेटियर्स के जिम्मे होगी. ट्रैफिक व्यवस्था पर दखल न पड़े, प्रशासन ने इसकी तैयारी भी कर ली है.  

ये भी पढ़ें- Babri Masjid: बंगाल में लगे बाबरी मस्जिद शिलान्यास के पोस्टर, TMC का दावा- 6 दिसंबर को कार्यक्रम होगा; कांग्रेस ने किया समर्थन

West Bengal Babri Masjid
Advertisment