/newsnation/media/media_files/2025/11/29/tmc-mla-humayun-kabir-threats-amid-babri-masjid-construction-2025-11-29-07-59-05.jpg)
TMC MLA Humayun Kabir
Babri Masjid: बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान कर चुके टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने भड़काऊ बयान दे दिया है. उनके बयान ने राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया. हुमायूं का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर कोई भी उन्हें बाबरी मस्जिद बनाने से रोकने की कोशिश करेगा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बंगाल भाजपा ने ये वीडियो जारी किया है. भाजपा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हुमायूं कह रहे हैं कि बंगाल में हम अभी 37 प्रतिशत हैं, बाबरी मस्जिद बनने तक हम 40 प्रतिशत हो जाएंगे.
.@AITCofficial MLA HUMAYUN Kabir’s chilling warning to Bengalis:
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) November 28, 2025
👉Now Muslims are 37%
👉By the time Babri Masjid is completely by us again, we will be 40%
👉Anyone who tries to stop us remember that we will be martyred. But if 100 of us go, WE WILL TAKE 500 with us.
This… pic.twitter.com/0eRtPoSerQ
हम अगर 100 शहीद होंगे तो उनके 500 शहीद कर देंगे- हुमायूं
बता दें, हुमायूं कबीर ने हाल ही में ऐलान किया है कि मुर्शिदाबाद में छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखी जाएगी. मुर्शिदाबाद में इसके पोस्टर भी लग गए हैं. वीडियो में हुमायूं कह रहे हैं कि हमें अगर कोई रोकने की कोशिश करेगा तो याद रखना हम शहीद हो जाएंगे. हम अगर 100 शहीद होंगे तो उनके 500 शहीद कर देंगे. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में मुसलमानों की आबादी 70 प्रतिशत है, जो भी कोई हमारे खिलाफ आएगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
ये अयोध्या नहीं, मुर्शिदाबाद है
मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री उमा भारती के एक बयान का जिक्र करते हुए हुमायूं ने कहा कि ये अयोध्या नहीं है. ये मुर्शिदाबाद है. दरअअसल, उमा ने एक बार कहा था कि बाबरी मस्जिद बनाने पर एक-एक ईंट आकर खोल दूंगी.
भाजपा ने साधा निशाना
बंगाल भाजपा ने ये वीडियो शेयर करते हुए हुमायूं की निंदा की. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि हुमायूं की रगों में बाबर का खून दौड़ रहा है. वे इसलिए बाबरी मस्जिद बनाने की बात कर रहे हैं. भाजपा नेता रूपा गांगुली ने कहा कि ये सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी नहीं है. ये बंगाल की गहरी तुष्टिकरण की राजनीति का खतरनाक रूप है. बता दें, ये पहली बार नहीं है कि हुमायू ने कोई भड़काऊ और विवादित बयान दिया हो. वे ऐसा अकसर करते रहते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us