/newsnation/media/media_files/2025/11/26/tmc-mla-humayun-kabir-announced-babri-masjid-land-foundation-poster-in-murshidabad-2025-11-26-10-04-51.jpg)
Babri Masjid Posters
Babri Masjid: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार देर रात बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर्स पर लिखा है- छह दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास समारोह होगा. टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर को शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजनकर्ता बताया गया है. खुद कबीर ने मंगलवार को कहा कि छह दिसंबर को हम बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे. इसका निर्माण तीन साल में पूरा हो जाएगा. कई मुस्लिम नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे.
#WATCH | West Bengal: Posters of Babri Masjid put up in Murshidabad.
— ANI (@ANI) November 25, 2025
TMC MLA Humayun Kabir said, "We will lay the foundation stone of Babri Masjid on 6th December in Beldanga, Murshidabad district." pic.twitter.com/PvBHl1t02I
बता दें, छह दिसंबर 1992 को कार सेवकों ने अयोध्या में विवादित ढांचे को ध्वस्त कर दिया था. छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद के विध्वंस के 33 साल पूरे हो जाएंगे. खास बात है कि टीएमसी विधायक का ये बयान तब सामने आया, जब मंगलवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया था. ध्वजारोहण का मतलब है कि मंदिर पर पूरा हो गया है. पिछले साल 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति बालरूप में प्राण प्रतिष्ठित हुई.
भाजपा बोली- बांग्लादेश की नींव रख रही, कांग्रेस का समर्थन
भाजपा ने हुमायूं कबीर के बयान की कड़ी आलोचना की है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में मस्जिद की नहीं बल्कि बांग्लादेश की आधारशिला रख रही है. गिरिराज सिंह ने दावा किया कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के समर्थन पर ही ममता सरकार टिकी हुई है. ममाता सरकार, जिस प्रकार से हिंदुओं की लाश पर राजनीति कर रही है, लंबे वक्त तक वह नहीं चल पाएगा.
कांग्रेस ने किया समर्थन
मामले में कांग्रेस ने टीएमसी विधायक का समर्थन किया. कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि अगर मंदिर का शिलान्यास हो सकता है तो मस्जिद का क्यों नहीं. बिना वजह का विवाद खड़ा किया जा रहा है. ये धार्मिक स्वतंत्रता है. इसके अलावा, कांग्रेस ही हुसैन दलवई ने कहा कि मस्जिद बनाना तो ठीक है पर बाबरी मस्जिद ही क्यों, जो विवाद पहले ही खत्म हो गया है, उसे राजनीतिक फायदे के लिए क्यों फिर से खोला जा रहा है. हमारा रिश्ता शिवाजी से है न कि बाबर से.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us