/newsnation/media/media_files/2025/12/06/west-bengal-babri-masjid-foundation-stone-laying-in-murshidabad-humayun-kabir-2025-12-06-14-47-18.jpg)
Babri Masjid
Babri Masjid: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की नींव रखी. उन्होंने अयोध्या की बाबरी विध्वंस की 33वीं बरसी पर इस मस्जिद की आधारशिला रखी. हुमायूं ने कड़ी सुरक्षा के बीच छह दिसंबर को मौलवियों के साथ फीता काटा. इस बीच, मस्जिद के लिए जुटाए गए चंदे का वीडियो सामने आया है, जिसे खुद हुमायूं ने फेसबुक पर शेयर किया है. वीडियो में कुछ लोग नोट गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिलान्यास समारोह में 11 पेटी चंदा इकट्ठा हुआ है. इस चंदे को गिनने के लिए 30 लोग और नोट गिनने वाली मशीनें लगानी पड़ी हैं. कहा जा रहा है कि ऑनलाइन माध्यम से 96 लाख रुपये इकट्ठे हुए हैं.
1 लाख लोगों से फरवरी में कराएंगे कुरान पाठ
निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने रविवार को ऐलान किया की कि फरवरी में वे एक लाख लोगों से कुरान का पाठ करवाएंगे. इसके बाद ही बाबरी मस्जिद का निर्माण शुरू होगा. हुमायूं ने ऐलान किया कि जल्द ही वे एक नई पार्टी बनाएंगे, जो मुस्लिमों के लिए काम करेगी. 135 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. कहा जा रहा है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के वे संपर्क में हैं. वे उससे अलायंस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Babri Masjid: बंगाल में MLA हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव, अल्लाहु अकबर के लगे नारे
हुमायूं कबीर का विवादित बयान
बाबरी मस्जिद की नींव रखने से पहले हुमायूं ने मीडिया से बात करते हुए एक विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था कि जो भी उन्हें रोकने की कोशिश करेगा. उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. अगर 100 मुसलमान शहीद होंगे तो उनके 500 लोगों को शहीद किया जाएगा.
हिंदुओं को नदी में डुबाने की मांग
उन्होंने 2024 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने हिंदुओं के लिए कहा कि अगर दो घंटे में तुम्हें भागीरथी नदी में डुबा नहीं दिया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. तुम 30 प्रतिशत हो और हम 70 प्रतिशत हैं. मैं तुम्हें शक्तिपुर में रहने नहीं दूंगा. हुमायूं के बायन से टीएमसी ने दूरी बना ली थी. चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us