UP Accident: डंपर ने कार को मारी टक्कर, 6 से ज्यादा लोगों को कुचला, दो की मौत

प्रतापगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में छह से ज्यादा लोगों को कुचल डाला. एक तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी. सभी लोग चाय की दुकान पर खड़े थे. दो लोगों की मौत के घाट उतार दिया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
acident

accident(social media)

रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर मंगलवार की शाम करीब सात बजे बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी. डंपर ने दुकान के पास खड़े छह से ज्यादा लोगों को रौंद डाला गया. घायलों को ट्रामा सेंटर लाया गया. यहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. रायबरेली जौनपुर हाईवे पर रानीगंज के पावर हाउस कायस्थपट्टी के करीब मंगलवार की शाम एक डंपर से प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी. लिलहा के पहले विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. यहां पर कार सवार 45 वर्षीय राधेश्याम और उनकी 25 वर्षीय बेटी आरती यादव घायल हो गए.

Advertisment

दुकान के सामने खड़े लोगों को कुचल डाला

डंपर चालक रानीगंज के कायस्थ पट्टी के पास हाईवे के किनारे एक दुकान के सामने खड़े लोगों को कुचल डाला. इनमें प्रयागराज के रामबाबू यादव (30) व मीरजापुर के सुंदरम पांडेय (35) को ट्रामा सेंटर की मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने डंपर का पीछा चला. डंपर चालक नशे में धुत था. डंपर चालक पकड़ा गया है. उस पर कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: 'दूसरे को अगर इससे खुशी मिल रही है तो देने में दिक्कत क्या', नवरात्रि में मीट बैन की मांग पर बोले इमरान मसूद

ये भी पढ़ें: पंजाब: यौन उत्पीड़न मामले के बाद अब थप्पड़ कांड मे घिरे पादरी बजिंदर सिंह, दूसरी FIR दर्ज

ये भी पढ़ें:  Delhi Budget 2025 : दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 5100 करोड़ रुपए, बजट में सरकार का ऐलान

ये भी पढ़ें: 'ब्लू ड्रम' एक खतरनाक प्रेम कथा, तो क्या मुस्कान और साहिल ने पैक करने के बाद ऐसे किया होगा?

 

Newsnationlatestnews newsnation up accident news in hindi UP Accident news up accident
      
Advertisment