/newsnation/media/media_files/2025/03/25/52qE8AdjEU9FruVTgYTu.jpg)
वायरल ब्लू ड्रम वीडियो Photograph: (X)
मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर ‘ड्रम’ को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. बता दें कि पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ राजपूत की हत्या कर दी और शव को ड्रम में बंद कर सीमेंट से सील कर दिया. इस खौफनाक घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इस मामले पर गंभीर चर्चा कर रहे हैं, तो कुछ ने इसे मनोरंजन का जरिया बना लिया है.
ड्रम पर रील और मीम्स की बाढ़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘ड्रम’ से जुड़ी रील्स और मीम्स की भरमार हो गई है. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक एक ड्रम में सीमेंट डालते हुए नजर आते हैं और फिर उसके आसपास डांस करते हैं. यह वीडियो सीधे तौर पर सौरभ राजपूत हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि इसी तरीके से मुस्कान और साहिल ने मिलकर शव को ठिकाने लगाया था. इस वीडियो को देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं कि आखिर किस बेरहमी से यह वारदात को अंजाम दिया गया होगा.
कैसे हुई हत्या?
सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में जॉब करते थे और हाल ही में छुट्टी पर घर आए थे. इसी दौरान पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर साजिश रची और सौरभ की हत्या कर दी. इसके बाद शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया ताकि किसी को शक न हो.
हत्या के इस तरीके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मुस्कान और साहिल का अवैध संबंध था और सौरभ इसके रास्ते का रोड़ा बन रहा था. यही वजह रही कि दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को ड्रम में पैक कर दिया.
सोशल मीडिया की गैर-जिम्मेदाराना हरकत
इस जघन्य अपराध के बाद सोशल मीडिया पर ड्रम से जुड़े मीम्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे कई लोग नाराज हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी गंभीर घटनाओं पर मजाक नहीं बनाया जाना चाहिए, बल्कि इसे एक सामाजिक मुद्दे के रूप में देखना चाहिए.
Akhand degenrates of the society pic.twitter.com/KUbAiHULkC
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) March 25, 2025
ये भी पढ़ें- युवती ने स्कूटी से अंकल को मारी टक्कर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो