/newsnation/media/media_files/2025/03/25/O5828HSdk4sUa8mN4oZW.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंकल और आंटी सड़क पर आराम से जा रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं होती कि अगले ही पल उनके साथ हादसा होने वाला है.
अचानक हुआ हादसा
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक स्कूटी सवार युवती पीछे से तेज रफ्तार में आती है और अंकल को जोरदार टक्कर मार देती है. टक्कर इतनी भयावह थी कि अंकल सीधे जमीन पर गिर पड़ते हैं. घटना होते ही आसपास मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि अंकल को कितनी चोट लगी और क्या स्कूटी सवार युवती ने रुककर माफी मांगी या नहीं.
कहां का है वीडियो?
इस वायरल वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लेकिन अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह घटना किस शहर की है.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग युवती की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि शायद अंकल ने अचानक से रास्ता बदल लिया होगा. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “अंकल को आज समझ आया होगा कि सड़क पर चलते वक्त सिर्फ आगे नहीं, पीछे भी देखना जरूरी है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने गंभीर टिप्पणी करते हुए लिखा, “स्कूटी चलाने वालों को सड़क पर सतर्क रहना चाहिए, वरना ऐसी घटनाएं बढ़ती रहेंगी.”
सड़क सुरक्षा का संदेश
इस वीडियो ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई बार लोग लापरवाही में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं, जिससे बड़े हादसे हो सकते हैं. इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि सड़क पर चलते समय हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है चाहे वह पैदल यात्री हो या वाहन चालक. फिलहाल, यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लड़की के डांस के साथ कपल का वायरल हुआ रोमांस सीन, देख लोगों ने कहा- 'एक साथ दो एंटरटेनमेंट'