/newsnation/media/media_files/2025/03/24/roHHpnnISR0nl8kQxS0d.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ अजीब और दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
डांस के बीच क्या देखने को मिल गया है भाई?
दरअसल, वायरल वीडियो में एक युवती पार्क में शानदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही है. युवती के एनर्जेटिक डांस मूव्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में असली चर्चा का विषय कुछ और ही है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक कपल रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है.
रोमांस में डूबा कपल
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती पूरी मस्ती में डांस कर रही होती है, लेकिन ठीक उसके पीछे एक कपल रोमांस में डूबा हुआ नजर आता है. कपल की हरकतें कैमरे में कैद हो गईं, जिसे देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक व शेयर किया है.
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो
वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इस वीडियो में दो एंटरटेनमेंट एक साथ देखने को मिल रहे हैं.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “आजकल लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.” एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “भाई, यह वीडियो फुल मस्ती वाला है.” फिलहाल, यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब हंसा रहा है.
ये भी पढ़ें- दोनों हाथों में पहनी तीन-तीन घड़ियां, बुजुर्ग शख्स का वायरल हो रहा है वीडियो!