/newsnation/media/media_files/2025/03/24/ROyTjbxyNndM19Wkbt67.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स अपने अनोखे अंदाज से सबको हैरान कर रहा है.
दोनों हाथों में पहनी 9 घड़ियां
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बुजुर्ग अपने दोनों हाथों में गोल्डन कलर की तीन-तीन घड़ियां पहने हुए है. इतना ही नहीं, उसने अपनी जेब में करीब 9 गोल्डन कलर की पेन भी रखी हुई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी घड़ियां एक्टिव हैं, और नई लग रही हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस अजीबो-गरीब लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है, आखिर बुजुर्ग शख्स ने इतनी घड़ियां और पेन क्यों पहनी हैं? कुछ यूजर्स इसे स्टाइल स्टेटमेंट बता रहे हैं, तो कुछ इसे उनकी अनोखी पसंद मान रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो
आखिर कौन है ये बुजुर्ग शख्स?
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “लगता है टाइम का कोई भरोसा नहीं, इसलिए बैकअप के साथ चलते हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इतनी सारी घड़ियां पहनने का क्या तुक है?” हालांकि, इस बुजुर्ग शख्स की पहचान और उनके इस अनोखे अंदाज के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन एक बात तो तय है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग इसे देखकर खूब मजे ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कार के अंदर रोमांस कर रहा था कपल, युवक ने चुपके से वीडियो बनाकर कर दिया वायरल