/newsnation/media/media_files/2025/03/21/DhM9aCj9r6ymyVy7bu3W.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला होली खेलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को रंग लगाकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियमें देखा जा सकता है कि दोनों काफी खूश नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर देखने के बाद ऐसा लग ही नहीं रहा है कि उन्होंने एक मासूम व्यक्ति हत्या की है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग आक्रोशित हैं और मुस्कान को “निर्लज्ज” और “खतरनाक” महिला बता रहे हैं. कई लोग हैरान इस बात से है कि हत्या करने के बाद कैसे कोई ऐसे रह सकता है.
क्या है पूरा मामला?
सौरभ राजपूत लंदन में मर्चेंट नेवी में नौकरी करते थे और 24 फरवरी को भारत लौटे थे. 4 मार्च को उनकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर उनकी हत्या कर दी. साजिश के तहत सौरभ की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया गया. हत्या के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए थे. पुलिस ने जांच के दौरान मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें-घर के फर्श को ही बना दिया चेस बोर्ड, फिर दो युवक खेलने लगे ऐसे, वायरल हुआ वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा आक्रोश
वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स मुस्कान और साहिल के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने साहिल को आकर्षित करने के लिए फर्जी स्नैपचैट आईडी भी बनाई थी.
मेरठ : सौरभ राजपूत का कत्ल करने के बाद पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ होली खेली। Video देखिए... pic.twitter.com/586m3K3Sx3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
इस घटना के बाद मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान जेल में रातभर सो नहीं पाई और उसने खाना भी नहीं खाया. यह हत्याकांड समाज में रिश्तों की पवित्रता और विश्वास पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है, जिससे लोग स्तब्ध हैं.
ये भी पढ़ें- वड़ा पाव का लुत्फ़ उठाते दिखे बिल गेट्स और सचिन तेंदुलकर, सामने आया ये वीडियो