घर के फर्श को ही बना दिया चेस बोर्ड, फिर दो युवक खेलने लगे ऐसे, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक एक जगह पर शतरंज खेल रहे हैं जो अपने आप में मजेदार है. इस वीडियो को देखने के बाद लगभग सभी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक एक जगह पर शतरंज खेल रहे हैं जो अपने आप में मजेदार है. इस वीडियो को देखने के बाद लगभग सभी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
chess floor viral video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक ऐसी जगह पर चेस खेल रहे होते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. 

Advertisment

जमीन पर ही खेलने लगे शतरंज

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक फर्श पर बने शतरंज की बिसात के आकार की आकृति पर अपने मोहरे रखे हुए हैं. यानी वे अपनी गोटियां रखकर गेम का आनंद ले रहे हैं. दोनों युवक अपनी दिमाग के साथ-साथ चल चलकर शतरंज की चाल चल रहे हैं. जिस जगह पर युवक खेल रहे हैं, वाकई में फनी है.

बता दें कि आमतौर पर एक डिजाइन है, जो अक्सर लोगों के घरों में देखने को मिलती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेप्स एकदम चेस की तरह है. 

ये भी पढ़ें- लोन रिकवरी करने गए बैंक कर्मचारी से महिला को हुआ इश्क, पति को छोड़ कर रचा ली शादी

दोनों खिलाड़ियों को देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों ने फ्लोर का सही इस्तेमाल किया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को तोपों से सलामी देनी चाहिए, ऐसे लोग कम ही देखने को मिलते रहते हैं.

एक यूजर ने लिखा कि भाई मैं शतरंज का खिलाड़ी हूं तो आपने बढ़िया आइडिया दिया है, अब मैं अपने घर का फर्श भी ऐसा ही बनवाऊंगा, कई यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार रिप्लाई भी दिए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते पागल हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- झोले में बच्चे को टांगकर शख्स बनाने लगा वीडियो, देख लोगों ने कहा- 'अरे जान क्या लेगा'

Viral News Viral Video viral news in hindi Chess
      
Advertisment