/newsnation/media/media_files/2025/03/20/DhvDUNUVOHbTRLSqcVvW.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडियी की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में अनोखा होता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बैंक कर्मचारी को अपनी लोन रिकवरी की ड्यूटी के दौरान प्यार हो गया और उसने लोन भरने वाली महिला से शादी कर ली. यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बैंक कर्मचारी को हुआ लव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महिला पहले से शादीशुदा थी. उसके पति ने अपनी पत्नी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बैंक से लोन लिया था, लेकिन वह समय पर उसे चुका नहीं सका. इसके बाद बैंक ने लोन की रिकवरी के लिए अपने एक कर्मचारी को भेजा. इस दौरान महिला और बैंक कर्मचारी की मुलाकात हुई और दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगीं. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे.
पति को दिया छोड़
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि महिला अपने पति से संतुष्ट नहीं थी और इस दौरान उसने लोन रिकवरी करने आए कर्मचारी के साथ बातचीत शुरू कर दी. दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और फिर उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. आखिरकार, महिला ने अपने पति को छोड़कर बैंक कर्मचारी से शादी कर ली.
बताया जा रहा है कि दोनों ने एक मंदिर में सादे समारोह में शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, इसकी न्यूज नेशन नहीं करता है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.
कुछ लोगों ने महिला चरित्र पर सवाल उठाए तो कुछ लोगों ने महिला को जमकर ट्रोल किया. वहीं, कुछ लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ इसे नैतिकता और जिम्मेदारी से जोड़कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ATM से पैसे चुराकर भाग रहे थे चोर, युवक ने पत्थर मारकर रोका