ATM से पैसे चुराकर भाग रहे थे चोर, युवक ने पत्थर मारकर रोका

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एटीएम से पैसा लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Videos atm chor

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक एक बैंक के एटीएम से पैसे चुराकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरों ने नोटों से भरा एक डब्बा बाइक पर रखा और जल्दबाजी में वहां से भागने की कोशिश करने लगते हैं. 

Advertisment

वहीं, एक एटीएम वाली वैन भी नजर आ रही है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो एक शख्स भी वहां जमीन पर लेटा हुआ है. इस पूरे घटना के दौरान एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें रोकने की कोशिश करता है, और उन पर ढेल फेंक मारता है.

कब और कहां की है घटना?

वीडियो के साथ यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कब और कहां की है. हालांकि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग इस घटना को असली बता रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह किसी फिल्म या नाटक का हिस्सा हो सकता है. अब इस वीडियो की असल में सच्चाई क्या है, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. 

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है. कुछ यूजर्स युवक की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ को वीडियो की सच्चाई पर संदेह है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड या फिर किसी सोशल एक्सपेरिमेंट का हिस्सा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’

फर्जी वीडियो से सतर्क रहने की जरूरत

आजकल सोशल मीडिया पर कई फर्जी और स्क्रिप्टेड वीडियो तेजी से वायरल हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि किसी भी वायरल वीडियो पर भरोसा करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच की जाए.

ये भी पढ़ें- झोले में बच्चे को टांगकर शख्स बनाने लगा वीडियो, देख लोगों ने कहा- 'अरे जान क्या लेगा'

Viral Khabar Viral News viral news in hindi Viral Khabar Update Viral Khabar Today
      
Advertisment