/newsnation/media/media_files/2025/03/18/BgIRnCRRp75saiKinxr4.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram )
सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला अपनी कार के साथ खड़ी नजर आ रही है. इस कार की खासियत यह है कि इसकी पूरी बॉडी पर गाय के गोबर की कोटिंग की गई है. दावा किया जा रहा है कि इस महिला ने कार को गर्मी से बचाने के लिए गोबर की मोटी परत चढ़ाई है.
महिला का कहना है कि इस कोटिंग के बाद कार के अंदर का तापमान सामान्य से कम रहता है और बिना एसी चलाए भी ठंडक बनी रहती है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे एक बेहतरीन देसी जुगाड़ बता रहे हैं, तो कुछ इसे विज्ञान और पर्यावरण के नजरिए से भी देख रहे हैं.
क्या सच में कार में ठंडक बनाए रखता है गोबर?
गाय का गोबर पारंपरिक रूप से घरों और दीवारों पर ठंडक बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. गांवों में आज भी मिट्टी और गोबर की लिपाई से घरों को ठंडा रखा जाता है. गोबर एक प्राकृतिक इन्सुलेटर का काम करता है, जो बाहरी गर्मी को अवशोषित करने से रोकता है. लेकिन क्या यही सिद्धांत कार पर भी काम करेगा, यह सवाल अभी भी बना हुआ है.
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि गोबर की कोटिंग कार के बाहरी तापमान को थोड़ा कम कर सकती है, लेकिन यह कितनी प्रभावी होगी, इस पर कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसके अलावा, बारिश या धुलाई के दौरान यह कोटिंग कितनी टिकाऊ होगी, यह भी एक सवाल है.
ये भी पढ़ें- कैलकुलेटर से तेज काम करता है बच्चा, बड़े से बड़ा नंबर्स एक झटके में कर देता है ADD
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे एक अनोखा एक्सपेरिमेंट मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं. हालांकि, इस दावे की सच्चाई की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए न्यूज नेशन भी इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस खबर को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- खूबसूरती छिपाने के लिए कटवाती हैं होंठ और कान, मुर्सी जनजाति की है दर्दभरी कहानी