/newsnation/media/media_files/2025/03/18/Z3Z4Qc8Tu6lC9oDlUrpy.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
मुंबई के 14 वर्षीय गणितीय प्रतिभा आर्यन शुक्ला ने एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने मात्र 30.9 सेकंड में 100 चार-अंकीय संख्याओं को मानसिक रूप से जोड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. अपनी असाधारण गणना क्षमता के कारण उन्हें “ह्यूमन कैलकुलेटर” कहा जा रहा है.
एक दिन में बनाए 6 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड. आर्यन ने सिर्फ एक दिन में छह विश्व रिकॉर्ड बनाए, जिनमें शामिल हैं:
- 100 फोर डिजिट नंबर्स को एड करने का सबसे तेज रिकॉर्ड – 30.9 सेकंड
- 200 फोर डिजिट नंबर्स को एड करने का रिकॉर्ड – 1 मिनट 9.68 सेकंड
- 50 पांच डिजिट नंबर्स को एड करने का रिकॉर्ड – 18.71 सेकंड
- 20- डिजिट नंबर्स को 10-अंकीय संख्या से विभाजित करने का रिकॉर्ड– 5 मिनट 42 सेकंड
- दो पांच-डिजिट नंबर्स के 10 सेट को मल्टीप्लाई करने का रिकॉर्ड – 51.69 सेकंड
- दो आठ-अंकीय संख्याओं के 10 सेट को गुणा करने का रिकॉर्ड – 2 मिनट 35.41 सेकंड
बचपन से मैथ्स में स्मार्ट
आर्यन को बचपन से ही मैथ्स में रुचि थी. मात्र 6 साल की उम्र में उन्होंने अपनी असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. उनके माता-पिता ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें प्रोत्साहित किया. 8 साल की उम्र में ही वह अंतरराष्ट्रीय गणित प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगे और कई पदक जीते.
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर और युवक की मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा – 'महिला को हो गया प्यार'
अनुशासन और ध्यान का महत्व
आर्यन हर दिन 5-6 घंटे गणित की प्रैक्टिस करते हैं और मानसिक स्पष्टता के लिए सहज योग ध्यान करते हैं. उनकी इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता और कठोर अभ्यास को जाता है. आर्यन आगे चलकर गणित और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में गहराई से अध्ययन करना चाहते हैं. उनकी यह उपलब्धि भारत के युवा गणित प्रेमियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है.
A child prodigy from India has set a world record 🇮🇳
— Interesting Channel (@ChannelInteres) March 14, 2025
He mentally added up 100 four-digit numbers in 30.9 seconds. Aarian Shukla used the method of mental calculations on an abacus 🔢🧮 pic.twitter.com/d8oc1XR6bG
ये भी पढ़ें- क्या बच्चों को पढ़ाई छोड़कर देखनी पड़ेंगी फिल्में, SSC परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर उठे सवाल!