/newsnation/media/media_files/2025/03/17/SiTP4uCMXc4rYfkMQ6DL.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को सुकून मिलता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला यूट्यूबर और एक युवक के बीच मजेदार बातचीत होती है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
महिला यूट्यूबर को हो गया प्यार?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सड़क पर लोगों से बातचीत कर रही होती हैं. इसी दौरान वह एक युवक से सवाल पूछती हैं, लेकिन युवक बार-बार कैमरे की तरफ देखने के बजाय यूट्यूबर को ही घूरता रहता है. यूट्यूबर उसे बार-बार कहती हैं, “आप मेरे सवालों का जवाब दें और कैमरे की तरफ देखें.” लेकिन युवक मानने को तैयार ही नहीं होता और लगातार महिला यूट्यूबर को देखता रहता है. इससे यूट्यूबर थोड़ी असहज महसूस करने लगती हैं और मजाक में कहती हैं, “यह पहली बार हुआ है कि मैंने एक ही सवाल इतनी बार दोहराया है.”
Lack of confidence pic.twitter.com/ZFEdLimjiB
— Baba Einstein (@BabaEinsteinJi) March 16, 2025
ये भी पढ़ें- गंगा घाट पर युवक ने छुए युवतियों के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई साहब, लड़की को प्यार हो गया है. दूसरे ने मजाक में कहा, “युवक ने कैमरे को छोड़ दिया, अब उसकी दुनिया में सिर्फ यूट्यूबर ही है. वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो को “सबसे फनी इंटरव्यू” बताया है. इस मजेदार वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा दी है और लोग इसे शेयर कर मजे ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कैब ड्राइवर ने ड्राइविंग के दौरान खेला लगातार गेम, देख लोगों कहा- 'ये मरेगा नहीं मारेगा'