New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/17/WRGTeDkrzXOcbZdCaMtp.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक एसएससी में पूछे गए सवालों पर सवाल उठा रहे हैं. इन सवालों को देखने के बाद हर कोई हैरान है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शिक्षकएसएससी परीक्षा में पूछे गए सवालों पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक लाइव क्लास के दौरान एसएससी परीक्षा में पूछे गए कुछ सवालों को पढ़ते हैं और गुस्से में आ जाते हैं. वह कहते हैं, “तुम देख रहे हो, ये सब क्या पूछ रहे हैं? ये सवाल देखो, 1993 में एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने के लिए किसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था?” इसके बाद शिक्षक कई अन्य सवाल पढ़ते हैं, जो उन्हें गैर-शैक्षणिक और मनोरंजन से जुड़े लगते हैं.
SSC reels dekhke paper set krti hai kya? Ishq wala Love, DJ wale babu, who asks this type of questions? pic.twitter.com/8n3oI0xeZe
— Umed Pratap Singh (@umedpratapsingh) March 17, 2025
शिक्षक का कहना है कि सरकार को परीक्षा के स्तर पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन यहां तो बच्चों से ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं जो पढ़ाई से ज्यादा फिल्मों और मनोरंजन से जुड़े हैं. उनका गुस्सा इस बात पर था कि यदि परीक्षा में इसी तरह के सवाल पूछे जाएंगे, तो बच्चों को पढ़ाई छोड़कर टीवी और फिल्में देखनी पड़ेंगी.
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. कई लोग शिक्षक की बातों से सहमत हैं और एसएससी परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब पढ़ाई छोड़कर फिल्में देखनी पड़ेंगी, तभी परीक्षा पास होगी?” वहीं, कुछ लोग इसे परीक्षा की गिरती गुणवत्ता का संकेत मान रहे हैं.
SSC reels dekhke paper set krti hai kya? Ishq wala Love, DJ wale babu, who asks this type of questions? pic.twitter.com/8n3oI0xeZe
— Umed Pratap Singh (@umedpratapsingh) March 17, 2025
हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के तहत कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो ऐतिहासिक या सांस्कृतिक महत्व रखते हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या ऐसे प्रश्न वाकई छात्रों के करियर में मददगार साबित होते हैं? यह वीडियो इन परीक्षाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गंगा घाट पर युवक ने छुए युवतियों के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल