खूबसूरती छिपाने के लिए कटवाती हैं होंठ और कान, मुर्सी जनजाति की है दर्दभरी कहानी

क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक ऐसी जनजाति है जो एक समय में अपनी सुरक्षा के लिए अपने कान और होंठ कटवा लेती थी?

क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक ऐसी जनजाति है जो एक समय में अपनी सुरक्षा के लिए अपने कान और होंठ कटवा लेती थी?

author-image
Ravi Prashant
New Update
mursi tribe

मुर्सी ट्राइब Photograph: (YT)

दुनिया में कई तरह की परंपराएं और रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ परंपराएं इतनी अजीब और दर्दनाक होती हैं कि उन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक अनोखी परंपरा इथियोपिया की मुर्सी जनजाति में देखने को मिलती है, जहां लड़कियों के जवान होते ही उनके होंठ और कान काट दिए जाते हैं. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और इसे वहां की महिलाएं अपनी पहचान का हिस्सा मानती हैं.

Advertisment

क्यों कटवाती हैं महिलाएं अपने होंठ और कान?

इस जनजाति की महिलाओं का मानना है कि खूबसूरती उन्हें खतरे में डाल सकती है. इतिहासकारों के मुताबिक, पुराने समय में इस जनजाति के लोगों को जबरन गुलाम बनाया जाता था. पुरुषों को मजदूरी के लिए ले जाया जाता था, जबकि महिलाओं को यौन गुलामी के लिए बेचा जाता था. इन अत्याचारों से बचने के लिए महिलाओं ने अपनी खूबसूरती को छिपाने का तरीका अपनाया और अपने होंठ और कान कटवाने लगीं.

महिलाओं ने सोचा कि यदि वे बदसूरत दिखेंगी तो गुलामी के लिए उन्हें नहीं चुना जाएगा. धीरे-धीरे यह परंपरा इतनी मजबूत हो गई कि अब यह उनकी संस्कृति का हिस्सा बन गई है. आज भी इस जनजाति की महिलाएं अपने कटे हुए होंठ और कान में गोल डिस्क पहनती हैं, जिसे वहां खूबसूरती की निशानी माना जाता है.

ये भी पढ़ें- गंगा घाट पर युवक ने छुए युवतियों के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

दर्दनाक प्रक्रिया लेकिन गर्व की बात

इस प्रक्रिया के दौरान महिलाओं को बेहद दर्दनाक अनुभव से गुजरना पड़ता है. लेकिन इस जनजाति की महिलाएं इसे अपने गर्व और पहचान का प्रतीक मानती हैं. हालांकि, अब आधुनिकता के कारण नई पीढ़ी में यह परंपरा धीरे-धीरे खत्म हो रही है, लेकिन आज भी कई महिलाएं इसे अपनाती हैं. यह परंपरा दुनिया के लिए अजीब और दर्दनाक हो सकती है, लेकिन मुर्सी जनजाति की महिलाओं के लिए यह सम्मान और स्वतंत्रता का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें- चाइनीज कॉल सेंटर से सामान लेकर भागते पाकिस्तानियों का वीडियो वायरल

Africa Ethiopia Mursi tribe Mursi
      
Advertisment