/newsnation/media/media_files/2025/03/17/Yh2N2jllARi7oAvScl1w.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यह वीडियो पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है, जिसमें कुछ लोगों की हरकतें देख कर दुनिया भर के लोग दंग रह गए हैं.
कॉल सेंटर से सामान उठाते दिखे लोग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान में एक चाइनीज कॉल सेंटर पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है और वहां से सामान उठाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग मॉनिटर उठाए हुए हैं, तो कुछ के हाथ में सीपीयू नजर आ रहे हैं. कई लोग अपने-अपने हाथों में कुछ न कुछ सामान लेकर कॉल सेंटर से बाहर निकल रहे हैं. इस घटना के बाद पाकिस्तान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया है. पाकिस्तान के मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए लोग इस वीडियो को मजाकिया नजरिए से देख रहे हैं और तरह-तरह के मीम्स भी बना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
यह वीडियो एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तानियों से यही उम्मीद कर सकते हैं.” वहीं, दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “अब चीन को भी समझ आ गया होगा कि उसने किस देश में निवेश किया है.”
Chinese call centre in 🇵🇰 looted by workers
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 17, 2025
😁 pic.twitter.com/9et1dvsSxd
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब तो चीन को भी सोचना पड़ेगा कि क्या उन्हें पाकिस्तान से बाहर निकलना चाहिए.” कुछ यूजर्स ने पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक स्थिति को लेकर मजाक उड़ाते हुए कहा कि “पाकिस्तानियों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब वे कॉल सेंटर से मॉनिटर और सीपीयू तक चुराने लगे हैं.”
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान किसी वायरल वीडियो के चलते ट्रोल हो रहा हो। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही है. लेकिन इस वीडियो ने एक बार फिर पाकिस्तान को ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है.
ये भी पढ़ें-"ये क्या पहनी हो तुम" जब पत्नी की छोटी ड्रेस पर भड़क गया पति, वीडियो हुआ वायरल