/newsnation/media/media_files/2025/03/20/xNCvZvvpxuhwtNFwjZFB.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, यह कहना मुश्किल है. कभी-कभी कुछ वीडियो मनोरंजक लगते हैं, तो कभी कुछ इतने खतरनाक होते हैं कि देखने वालों को हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने छोटे बच्चे को झोले में रखकर बाइक के हैंडल से लटका देता है और खुद बाइक चलाते हुए वीडियो बनाता है.
बाइक चलाते हुए बनाता है वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक चला रहा युवक एक हाथ से हैंडल संभाल रहा है, जबकि दूसरा हाथ वीडियो बनाने में व्यस्त है. झोले में रखा बच्चा असहज दिखता है और झोले से झांकता नजर आता है. यह नजारा कुछ लोगों को मजेदार लग सकता है, लेकिन असल में यह बेहद खतरनाक है. अगर झोला टूट जाता या अचानक बाइक लड़खड़ा जाती, तो बच्चे को गंभीर चोट आ सकती थी.
सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़?
इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किस हद तक जा सकते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि इस तरह की हरकतें न केवल खतरनाक हैं, बल्कि इससे दूसरों को भी गलत संदेश मिलता है. वीडियो पर लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही हैं.
कुछ लोग इसे देखकर हंसी मजाक कर रहे हैं, तो कई लोग इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि इस शख्स पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उसने अपने ही बच्चे की जान जोखिम में डाल दी.
ये भी पढ़ें-"अपनी बेटी से शादी कर ली तो क्या दिक्कत है," जब शख्स ने खोला ऐसा राज!
ऐसे वीडियो से सतर्क रहने की जरूरत
ऐसे वायरल वीडियो समाज में गलत उदाहरण पेश करते हैं. लोगों को सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के बजाय जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए. साथ ही, इस तरह की लापरवाह हरकतों को बढ़ावा देने के बजाय जागरूकता फैलाने की जरूरत है, ताकि कोई भी अपने या अपने परिवार के जीवन के साथ खिलवाड़ न करे.
ये भी पढ़ें-गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’