वड़ा पाव का लुत्फ़ उठाते दिखे बिल गेट्स और सचिन तेंदुलकर, सामने आया ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर नजर आ रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bill Gates and Sachin Tendulkar eating Vada Pav

बिल गेट्स और सचिन तेंदुलकर Photograph: (instagram/thisisbillgates)

मुंबई का मशहूर स्ट्रीट फूड वड़ा पाव न सिर्फ आम लोगों की बल्कि दिग्गज हस्तियों की भी पसंद बन गया है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के फॉरमर सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल बिल गेट्स का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ पार्क में बैठकर वड़ा पाव का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

बिल गेट्स ने किया वीडियो शेयर

बिल गेट्स ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह सचिन के साथ मुंबई के इस लोकप्रिय स्ट्रीट फूड का स्वाद लेते दिख रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “काम पर जाने से पहले एक स्नैक ब्रेक.” इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. 

भारत दौरे पर हैं बिल गेट्स

बिल गेट्स इन दिनों अपनी ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात कर चुके हैं.

फैंस ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने लिखा कि बिल गेट्स अब भारतीय खाने के भी दीवाने हो गए हैं, तो कुछ ने इसे भारतीय संस्कृति की सादगी का उदाहरण बताया.

ये भी पढ़ें- “मॉर्निंग वॉक के लिए चाहिए खूबसूरत लड़की,” मिलेगा 10,000 हजार रुपये महीना

मुंबई का प्रसिद्ध वड़ा पाव

वड़ा पाव को भारत का देसी बर्गर कहा जाता है. यह आलू की टिक्की और पाव यानी ब्रेड से बना एक स्वादिष्ट स्नैक है, जिसे मसालेदार चटनी के साथ परोसा जाता है. यह वीडियो भारतीय स्ट्रीट फूड की लोकप्रियता को वैश्विक स्तर पर और बढ़ावा देगा. 

ये भी पढ़ें- घर के फर्श को ही बना दिया चेस बोर्ड, फिर दो युवक खेलने लगे ऐसे, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video Sachin tendulkar Bill Gates Bill Gates Latest News
      
Advertisment