/newsnation/media/media_files/2025/03/20/UB0YwNviHQ4ogQZ0Xtit.jpg)
वायरल पोस्ट Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. इस पोस्ट में एक ऐसी अनोखी रिक्वायरमेंट की मांग की गई है, जिसे पढ़कर कोई भी अपना सिर पकड़ लेगा. पोस्ट के मुताबिक, एक खूबसूरत लड़की की तलाश की जा रही है, जिसे सिर्फ मॉर्निंग वॉक के लिए हायर किया जाएगा. इस काम के बदले 6,000 से 10,000 रुपये तक की पेशकश की गई है.
ऐसे हैं यूजर्स के एक्शन
पोस्ट में लोकेशन बनारस, बीएचयू के पास बताई गई है. इसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे एक मजाकिया पोस्ट बताया तो कुछ इसे सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित करने का तरीका मान रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स इस पर गंभीर सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर कोई सिर्फ मॉर्निंग वॉक के लिए पैसे देकर लड़की क्यों तलाश करेगा?
ये भी पढ़ें- सीढ़ियों से गिरते हुए लड़की ने बनाया गजब का प्रैंक वीडियो, तेजी से हो रहा है वीडियो
क्या ये पब्लिक स्टंट है?
पोस्ट वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसे फेक करार दिया है और इसे मॉडर्न सोशल मीडिया ट्रेंड का हिस्सा बताया है. वहीं, कुछ यूजर्स इसे एक संभावित फ्रॉड या शरारत मान रहे हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पोस्ट असली है या सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट. हालांकि, इसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल जरूर मचा दी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस वायरल पोस्ट की असल सच्चाई क्या है और इसके पीछे कौन है.
ये भी पढ़ें- झोले में बच्चे को टांगकर शख्स बनाने लगा वीडियो, देख लोगों ने कहा- 'अरे जान क्या लेगा'
ये भी पढ़ें- TTE और पुलिस कांस्टेबल की बहस का वीडियो वायरल, रेलवे नियमों की उड़ाई धज्जियां