TTE और पुलिस कांस्टेबल की बहस का वीडियो वायरल, रेलवे नियमों की उड़ाई धज्जियां

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मनमानी देखी जा सकती है. इस वीडियो में पुलिस का व्यवहार देखकर आप चौंक जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मनमानी देखी जा सकती है. इस वीडियो में पुलिस का व्यवहार देखकर आप चौंक जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Fight vidoes

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ट्रेन टिकट एग्जामिनर (TTE) और पुलिस कांस्टेबल के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली-सिगारिया एक्सप्रेस की है. 

रेलवे पुलिस की दंबगई

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे पुलिस में कार्यरत एक कांस्टेबल की पत्नी ने स्लीपर क्लास की टिकट ली थी, लेकिन वह एसी कोच में सफर कर रही थी. ट्रेन में ड्यूटी पर मौजूद TTE ने जब महिला को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा, तो उसने फाइन भरने को कहा. इसी दौरान महिला ने अपने पति को फोन कर बुला लिया.

हम स्टेशन के मालिक हैं

कांस्टेबल ट्रेन में पहुंचते ही दबंगई दिखाने लगा. उसने TTE से कहा, “हम स्टेशन के मालिक हैं, हमारा यहां सब चलता है.” इस पर TTE ने भी जवाब दिया, “तो हमारे घर में भी आईपीएस ऑफिसर हैं.” दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई और मामला हाथापाई तक पहुंचने वाला था. हालांकि, अन्य यात्रियों और ट्रेन स्टाफ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया. 

ये भी पढ़ें-गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’

रेलवे से कार्रवाई की मांग

इस पूरी घटना का वीडियो किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कांस्टेबल का अहंकारी रवैया साफ नजर आ रहा है. यूजर्स रेलवे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पुलिसकर्मियों को भी नियमों का पालन करना चाहिए और रेलवे नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

रेलवे अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली है और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सवाल यह उठता है कि क्या कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी जिन पर होती है, वे खुद नियमों को ताक पर रख सकते हैं?

ये भी पढ़ें- एलिमनी और दहेज लेकर युवती ने दिया गजब का जवाब, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Train Video Train Video viral news in hindi Viral Khabar Update
Advertisment