/newsnation/media/media_files/2025/03/19/cTjGKfHiGRGqeVrVwlRk.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं, जैसे इस वीडियो ने लोगों को हिला कर रख दिया है. दरअसल, इस वीडियो में युवती ऐसी बात करती है, जो अपने आप में चौंकाने वाला होता है. युवती का ये वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वायरल वीडियो में एक लड़की दूसरी लड़की से पूछती है कि क्या वह एलिमनी लेना चाहेगी? इस पर लड़की जवाब देती है कि वह जरूर लेना चाहेगी. इसके बाद लड़की दूसरा सवाल पूछती है कि क्या यह सही होगा कि तुम्हारा पति तुमसे दहेज ले? इस पर लड़की पूरी तरह से इनकार कर देती है. वीडियो में साफतौर पर सुना जा सकता है कि सीधे नो कहती है.
बिल्कुल लूंगी एलिमनी
सवाल पूछने वाली लड़की कहती है क्यों? इस पर लड़की जवाब देती है और कहती है कि तुमने मुझे तलाक देने का फैसला किया और जब दहेज की मांग की तो मुझसे शादी कर ली, तो दोनों में ही विकल्प है, लेकिन अगर तुम्हें मेरा भरण-पोषण करना है तो यह तुम्हारी गलती है कि तुमने मुझे छोड़ा. हालांकि, युवती इसे मुद्दे को लेकर क्या कहती है, ये स्पष्ट नहीं हो पाता है.
ये भी पढ़ें- "अपनी बेटी से शादी कर ली तो क्या दिक्कत है," जब शख्स ने खोला ऐसा राज!
भीख क्यों नहीं मांग लेती है?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि दीदी इसे अच्छा है, आप भीख क्यों नहीं मांग लेती है? एक यूजर ने लिखा कि आपके अंदर सम्मान है, अगर है तो आप इस तरह से बात नहीं करती. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में इसलिए युवक शादी से डर रहे हैं. वीडियो पर कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने युवती को ट्रोल किया है.
ये भी पढ़ें- गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’