/newsnation/media/media_files/2025/03/19/QIPn1dwhIAf9l7IZvq1S.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला रेलवे ब्रिज से नीचे गिर जाती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
सीढ़ियों से जाती है गिर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती रेलवे ब्रिज की सीढ़ियों से उतर रही है, तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती बहुत तेजी से सीढ़ियों से नीचे गिर रही है. यह देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर युवती कैसे गिरी.
अचानक हंसने लगती है युवती
यह देखकर एक लड़की उसे बचाने के लिए उड़ती है लेकिन फिर लड़की अचानक खड़ी हो जाती है. यह देखकर लड़की हैरान रह जाती है कि वह एक प्रैंक वीडियो बना रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती हंस रही होती है. बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनमें ऐसे कंटेंट सिर्फ व्यूज और लाइक्स के लिए बनाए जाते हैं.
अब तो किसी की मदद करने का भी जमाना नहीं रहा
— Nisha (@y_iamcrazyy) March 19, 2025
क्या पता वो Reel बना रहा हो 😆😂 pic.twitter.com/VqQsgzZbCM
ये भी पढ़ें-"अपनी बेटी से शादी कर ली तो क्या दिक्कत है," जब शख्स ने खोला ऐसा राज!
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे लोगों के कारण रियल घटना भी होता है तो लोग बचाने नहीं जाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब युवती को काफी चोट लगी होगी, ये भले ही प्रैंक वीडियो बन रही है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए, ये लोगों को पागल बना देते हैं.
ये भी पढ़ें-गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’